उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पूरे भारत में उत्तर प्रदेश संभवतः इकलौता ऐसा प्रदेश है, जहां कुम्भ और महाकुम्भ मेले के आयोजन के लिए एक अलग जिले का सृजन होता है। वह भी केवल मेला अवधि के लिए ऐसा किया जाता है। यूपी सरकार ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिए प्रदेश के 76वें जिले की अधिसूचना जारी कर दी है।
महाकुम्भ मेला जिले की अधिसूचना जारी
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शासन के निर्देश पर मेले के आयोजन के लिए महाकुम्भ मेला जिले की अधिसूचना रविवार को जारी की है। इस जिले में संपूर्ण परेड ग्राउंड के साथ ही कई राजस्व गांवों को शामिल किया गया है।
1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक रहेगा जिला
अधिसूचना के मुताबिक, नए जिले में चार तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 66 ग्राम तथा संपूर्ण परेड क्षेत्र को शामिल किया गया है। जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को दी गई है। यह जिला 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रहेगा। यानी कुल 121 दिन तक ही ये जिला रहेगा।
विजय किरन आनंद को बनाया गया डीएम
राज्य सरकार ने महाकुम्भ की व्यापक तैयारियों के चलते मेलाधिकारी के पद पर विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, मेलाधिकारी के पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के अधिकार होंगे।
जिले में 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां
महाकुम्भ मेला जिले में तीन अपर जिलाधिकारी, 28 उप जिलाधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे जिले में 56 थाने, 155 पुलिस चौकियां, एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने होंगे।
मेले के सफल आयोजन में प्रशासन को रहेगी सूलियत
महाकुंभ मेला के आयोजन में नया जिला घोषित किए जाने से से प्रशासन को काफी सहूलियत होगी। इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हो रहा है। इसको लेकर जिले के नए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूपी के 76वें जिले, महाकुंभ मेले के लिए योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में ही बजट पेश कर दिया था. फरवरी 2023 में योगी सरकार ने बताया था कि मेले के लिए उन्होंने जो बजट पेश किया है, वह 2500 करोड़ रुपये का है. आपको बता दें, इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में कुंभ मेले के लिए 621.55 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भव्य आध्यात्मिक आयोजन के लिए सभी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं.
एजेंसी के मुताबिक, एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए महाकुंभनगर और प्रयागराज को भव्यता से सजाया जाएगा. विभागों को अपने कार्यालयों और भवनों को सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सरकारी बिल्डिंग्स को लाइटिंग से जगमग करने की योजना बनाई गई है. प्रमुख चौराहों, सड़कों और पार्कों को भी सजाया जाएगा.
डिवीजनल कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले प्रोजेक्ट सहित सभी तैयारियां वक्त पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं. पंत ने कहा, “तैयारियां तेजी से चल रही हैं और तय समय सीमा के अंदर पूरी हो जाएंगी.”
बयान के मुताबिक, 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा सुनिश्चित करेगा कि सभी निर्देशों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो. मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही स्वच्छ और हरित महाकुंभ पर जोर देंगे.
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सभी विभाग और अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं. PWD प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण का काम तेजी से पूरा कर रहा है, जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी प्रमुख चौराहों और सड़कों का वक्त पर सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
- यह भी पढ़े……………….
- महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
- झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
- महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री, शिंदे और अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ