उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ  ने तहसील के गेट पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र जिला अधिकारी को सौंपा

 

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ  ने तहसील के गेट पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र जिला अधिकारी को सौंपा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी (यूपी):

उ0प्र0 लेखपाल संघ द्वारा दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि साजिशन झूंठा फंसाये जाने की नियत से साधरण शिकायत के आधार पर एण्टी करप्सन, विजलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।

दिये गये ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जनता की भूमि बिवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित सन्दर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास आते हैं दो पक्षों के बिवाद के निस्तारण सम्बंधी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असन्तुष्ट होना स्वाभाविक है ।

 

पंचायत, विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने एंव अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से भी अतिचारी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है।और लेखपाल को को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है इस प्रकार विधि विरुद्ध कार्य कराने में असफल एंव विविध कारणों से असन्तुष्ट ब्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एण्टी करप्सन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढती जा रही है ।

एण्टी करप्सन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायत कर्ता को उक्शा कर स्वयं बोल बोल कर शिकायती पत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप,जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फसाने के लिए विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है।

जबरन जेब हाथ वाहन कक्ष में पैसा रख दिया जाता है टीम द्वारा जबरन पकड़ कर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवा कर अथवा पाउडर लगाकर अथवा अपने पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़ कर पानी के गिलास में धुलवाए जाते हैं । आदि बातें मांग पत्र में लिखी हैं। धरने में आशुतोष मिश्रा, शुभेन्द्र अवस्थी अवधेश शुक्ला, रामकरण, आनन्द शर्मा,अजय रावत प्रदीप कुमार वर्मा, अनूप कुमार, सहित समस्त लेखपाल शामिल थे।

यह भी पढ़े

बसपा नेता के पुत्र की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत क्षेत्र में शोक की लहर

सीवान की खबरें :  सेवानिवृत होने पर प्रधानाध्‍यापक को दी गई विदाई

भारत ने दिलाई पाकिस्तान को आतंकवाद की याद

रघुनाथपुर : बढ़ते ठंड को देखते हुए भाजपा व जदयू के नेताओं ने प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की

चीन में फैला नया HMPV वायरस! भारत में भी निगरानी तेज

कोईलवर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!