उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल

उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो – नेपाल बॉर्डर से शनिवार को गिरफ्तार उज़्बेकिस्तानी नागरिक और उसके चालक को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ पूरी होने के बाद जेल भेजा गया। ये दोनों किस मंशा से नेपाल बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसे थे, इसका पता नहीं चल सका है।

हालांकि यह सच है कि उज़्बेकिस्तानी नागरिक ने बिना पासपोर्ट के ही भारतीय सीमा में प्रवेश करने की हिमाकत की थी। शनिवार को सोनबरसा में हनुमान चौक के समीप से एसएसबी ने उज़्बेकिस्तानी नागरिक और उसके ड्राइवर को तब हिरासत में लिया था, जब वे कार के नेपाल के मलंगवा होते हुए भारत में प्रवेश कर रहे थे।

इसके बाद दोनों से पूछताछ शुरू की गई। फिर एसएसबी के सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौर ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया था।

दिल्ली में रहता था उज़्बेकिस्तानी नागरिक
उज़्बेकिस्तानी नागरिक का नाम खलील मुखतोरोव अंदिजन बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि उज़्बेकिस्तानी नागरिक दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर के समीप रहने की बात कही है। वहीं सफेद रंग की हुंडई गाड़ी का ड्राइवर मोहम्मद आरिश ने सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी है कि वह यूपी के बदायूं का स्थायी निवासी है। वर्तमान में मालवीय नगर स्थित हौज रानी में रह रहा था। पासपोर्ट नदारद, आधार और पैन जाली

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पूछताछ और जांच में उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास से पासपोर्ट नहीं मिला है। वहीं, उसके पास से बरामद आधार कार्ड और पैन कार्ड जाली है। उज़्बेकिस्तानी नागरिक खलील के पास से हुंडई कार (डीएल 7 सीआर 4408), एक मोबाइल, परफ्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एयर बैग, चश्मा, टैली कांउटर, डाटा केबल, आरसी सहित 8 हजार भारतीय नोट और 450 नेपाली मुद्रा जब्त की गई है। इधर, उसके ड्राइवर मोहम्मद आरिश के पास से मोबाइल, चार्जर, डाटा केबल, ड्राइविंग लाइसेंस, कई बैंकों का कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही

काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

सड़क दुर्घटना में  बच्चा घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!