टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गो ने लिया “जिन्दगी का डोज”: डीपीएम
• उत्साहित होकर टीकाकरण कराने पहुंच रहे बुजुर्ग लोग
• जिले में सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी व सीएच पर हो रहा वैक्सीनेशन
• ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर हो रहा टीकाकरण
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):
कोविड-19 को संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से खत्म करने के लिए जिले में पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन महाअभियान चल रहा है। जिसे गति देने में जुटा स्वास्थ्य विभाग हरसंभव आवश्यक कार्य के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। टीकाकरण केंद्र पर बुजुर्ग लोग उत्साहित होकर “जिन्दगी का डोज” लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया जिले में अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गों ने कोरोना का टीका लिया है। अब लोगों के मन से डर खत्म हो चुका है। वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। दरअसल, आमलोगों के रूप में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। जिसके कारण वैक्सीनेशन की जानकारी ऐसे बुजुर्गों तक पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि वैक्सीन की सही जानकारी लोगों तक पहुँच सके और लोग ससमय अपना वैक्सीनेशन करा सकें।
अफवाहों से बाहर आकर कर निर्भीक होकर कराएं वैक्सीनेशन :
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए अफवाहों से बाहर आकर निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही अपने अन्य सहयोगियों को भी प्रेरित करें। क्योंकि, वैक्सीन ही इस वैश्विक महामारी से स्थाई निजात का सबसे बेहतर विकल्प है। इससे ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके साथ-साथ आपका पूरा परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा।
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है:
वैक्सीन लेने के बाद बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे एवं सबों ने कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें। क्योंकि कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने एवं खुद के साथ पूरे परिवार व समाजहित में सबसे बेहतर और आसान उपाय वैक्सीन ही है।
ऑन द स्पॉट हो रहा बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन:
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो उसका रजिस्ट्रेशन ऑनसाइट यानि टीकाकरण केंद्र पर किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होने चाहिए। साथ ही मोबाइल फोन भी होना चाहिए। मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कोविन पोर्टल 2.0 पर फ़ीड करना होगा।
इन तरीकों से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
• कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in
• ऑनसाइट पंजीकरण
• आरोग्य सेतु एप
यह भी पढ़े
*काशी की तीन छात्राओं ने तैयार की ‘महिला शक्ति टीशर्ट’, अनहोनी पर अलर्ट होगी पुलिस*
Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई
क्रिकेटर धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर
डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित