टीकाकरण महाअभियान- कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने को लाभार्थियों को शत प्रतिशत लक्षित करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
लागभग 3 सौ से ज़्यादा टीकाकरण सत्र स्थल के माध्यम से चलाया गया महाअभियान:
सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकृत करने का दिया गया लक्ष्य: सीएस
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है टीकाकृत: डीपीएम
टीके की सभी डोज नियत समय पर ही लगवाएं: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
टीकाकरण सत्र स्थल पर टीके की पहली डोज़ लेने के बाद प्राची कुमारी ने की अपील:
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
कोरोना की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता के साथ विशेष महाअभियान का आयोजन कर लाभार्थियों को शत प्रतिशत लक्षित करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में ज़िले के लागभग 3 सौ से ज़्यादा टीकाकरण सत्र स्थल के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण करने के लिए ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के माध्यम से वंचित लोगों को टीकाकृत कर लाभान्वित किया जा रहा है। खासकर 12 आयुवर्ग से लेकर 14 वर्ष तक के किशोर, किशोरियों के साथ ही योग्य लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज यानी कि बूस्टर डोज़ के अलावा वंचित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष बल दिया गया है। जिस कारण सभी सत्र स्थलों पर युवाओं की मौजूदगी देखी गई है।
सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकृत करने का दिया गया लक्ष्य: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं पर विशेष फोकस के साथ बच्चों का टीकाकृत करने के लिए ज़िले के सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। महाअभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। वहीं सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्रों में टीकाकरण के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष महाअभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है।
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है टीकाकृत: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवार एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने को लेकर समय-समय पर दिशा-निर्देश के आलोक में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाता है। टीकाकरण में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित गए हैं। वहीं ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए ज़िले के सभी स्कूलों एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण से संबंधित जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी दिया गया है।
टीके की सभी डोज नियत समय पर ही लगवाएं: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अपने नियत समय पर दूसरा डोज़ एवं प्रीकॉशन के रूप में बूस्टर डोज़ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जरूर लें। हालांकि ज़िले के सभी क्षेत्रों में हर घर दस्तक अभियान के तहत भी वंचित लाभार्थियों को एएनएम के द्वारा टीकाकृत किया जा रहा है। जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक टीके की एक भी डोज़ नहीं ली है वे लोग अपनी पहली डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छः महीने के बाद प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें।
टीकाकरण सत्र स्थल पर टीके की पहली डोज़ लेने के बाद की अपील: प्राची कुमारी
जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर मधुबनी मुहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार की 15 वर्षीय पुत्री प्राची कुमारी ने बताया कि शहर के एक निजी विद्यालय की 10 वीं छात्रा हूं। मैंने अपने टीकाकरण का पहला टीका लेने आई हूं। विलंब से टीकाकृत होने के संबंध में बताया कि मेरी तबियत ख़राब थी जिस कारण पहली डोज़ नहीं ले पाई। लेकिन अब मेरी तबियत ठीक हो गयी है। तभी मैं अपनी मम्मी के साथ टीकाकरण केंद्र पर आकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली डोज़ ली हूं। हमने तो पहली डोज़ ले ली लेकिन अब आपकी बारी है। आप भी नियत समय पर पहला, दूसरा या बूस्टर डोज़ आवश्य लें। तभी हमलोग कोरोना को जड़ से मिटा सकते हैं।
यह भी पढ़े
अमनौर पर्यटक पोखरे में डूबने से युवक की मौत
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को फसलों के बारे में दी जा रही है जानकारी
बालिका को पुलिस टीम ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये