मधेपुरा जिले में 93 से ज्यादा केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान
जिले में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख के पार:
दूसरा डोज लगवाना बेहद जरूरी: सिविल सर्जन
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):
कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में शुक्रवार को भी अभियान जारी रहा। जिले के 93 से ज्यादा सेशन साइट पर लोगों ने निर्भीक होकर कोरोना रोधी टीके लगवाये। टीकाकरण केंद्र पर दिनभर वैक्सीन लेने वालों की भीड़ दिखी। स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी जागरूकता अभियान का परिणाम है कि शुक्रवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 93 से अधिक केंद्रों के माध्यम से 7000 से ज्यादा डोज लगाया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम् आशा दीदियां पात्र लाभुकों को प्रेरित कर टीकाकरण की राह बना रही आसान l जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में आजीविका समूह की महिलाओं, आशा एवं ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता लाभुकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित (मोबिलाइज) करने का कार्य लगातार कर रही हैं। कोविड टीकाकरण को लेकर वर्तमान में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवं प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर में इन दिनों टीका लेने के लिए आ रहे लोगों में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर आशा कर्मी, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, धर्मगुरुओं एवं ग्रामीण चिकित्सों के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर टीकाकरण की राह आसान बनाई जा रही है।
जिले में प्रथम डोज लेने वाले 4 लाख के पार:
उल्लेखनीय है कि जिले के कितने लोगों को टीका लगाया जाना है इसकी सूची सूबे के सभी जिलों को जारी की गई थी। मधेपुरा के लिए जारी सूची के अनुसार 26,93,648 लोगों को टीका लगाया जाना है। कोविन पोर्टल के अनुसार शुक्रवार तक 4.72 लाख से ज्यादा डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज लेने वाले कुल लाभुकों की संख्या 4 लाख के पार चली गई है। वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या लगभग 70 हजार है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों को कोविशील्ड का डोज दिया जा रहा है।
दूसरे डोज से वंचित लोगों के टीकाकरण को विशेष रूप से चलेगा अभियान:
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना हर किसी के लिए सबसे प्रबल सुरक्षा कवच माना जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी कई लोग दोनों डोज लेने से किसी न किसी कारण से वंचित हैं। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इसको ले तमाम तरह के प्रयास भी किये जा रहे हैं। जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि दूसरे डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर टीका का डोज देने का आदेश दिया गया है। इसके लिए जिले में विशेष रूप से अभियान चलाकर दूसरे डोज से वंचित लोगों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रखंड के सभी चिकित्सा प्रभारियों को कार्य योजना बनाकर डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
– एक साथ 2 मास्क का करें प्रयोग
– आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित
– एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें प्रयास
– साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़
– कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
– सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें
यह भी पढ़े
पचरूखी की खबरें : भटवलिया गांव में दो बच्चियां बिजली से झुलसी
भगवानपुर हाट के चार पंचायतों में शिक्षक नियोजन का हुआ काउंसलिंग
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
वंचित परिवारों को सहयोग करने की हुयी पहल, सहयोगी ने 84 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण