जिले में आज फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान, तैयारियों को लेकर डीडीसी ने की बैठक

जिले में आज फिर चलेगा टीकाकरण महाअभियान, तैयारियों को लेकर डीडीसी ने की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी
अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य, टीका के दूसरे डोज पर रहेगा विशेष जोर:

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज (बिहार):


जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से संकल्पित है। इसी क्रम में 09 अक्टूबर को जिले में कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम जिले के शहरी क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों की जानकारी के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश दिशा निर्देश के आलोक में डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए जिले भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों के दूसरे डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। डीडीसी मनन राम ने कहा कि जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें।

जिले को 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दिशा निर्देश में कहा की बाहर से आने वाले यात्रियों की भी कोविड जाँच सुनिश्चित की जाए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 09 अक्टूबर को राज्यव्यापी अभियान के तहत जिले को 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने महाटीकाकरण की गंभीरता के साथ सफलता के लिए कहा कि मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें तथा ससमय संबंधित पोर्टल पर प्रविष्टि। इस मेगावैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 245 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 18+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है। जिसके लिए 263 एएनएम, 244 वेरीफायर तथा 95 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।

कोविड टीकाकरण महा-अभियान आज, डीएम ने की अपील: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील किया है कि समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।

अभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण को लेकर सारे जरूरी इंतजाम किये गये हैं। अभियान के अनुश्रवण के लिये जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न स्तरों पर वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी का टीम गठन कर उनको सतत रूप से मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक कर उनके दायित्व बोध का स्मरण करवा दें ताकि इस अभियान में अपने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण कराया जा सके।अभियान के संचालन को लेकर जिले में पर्याप्त मात्रा में टीके की डोज उपलब्ध करायी गयी है। डीपीएम डॉ मुनाजिम ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर हर स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर जरूरी प्रयास किये गये हैं। हर स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक व प्रेरित करने की कोशिशें की गयी हैं। उन्होंने सामूहिक प्रयास से अभियान के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल होने का भरोसा जताया।

यह भी पढ़े

एअर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह के पास आ गया है,कैसे?

शारदीय नवरात्रि पर मेला लगेगी लेकिन कोरोना के नए गाइड लाइन के अनुसार भीड़ नही होनी चाहिए

मशरक: पंचायत चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 7 शिक्षको पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी+

पचरूखवा में एक सप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जलभरी के साथ प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!