वैक्सीन के अभाव में वैक्सिनेशन सेंटर बन्द
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )#
बसन्तपुर ब्लॉक कॉलोनी स्थित उत्क्रमित
मध्य बिद्यालय में चलने वाले वैक्सिनेशन सेंटर
बुधवार को बंद हो गया । मैन गेट पर ताला
लटका हुआ था । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी ड़ॉ कुमार रबी रंजन ने बतायाकि
45 + का वैक्सीन 4 रोज पहले खत्म हो गया ।
तथा 18+ का वैक्सीन भी मंगलवार को लगभग
समाप्त हो गया । एका दुका लोग आरहे थे और
बन्द देखकर वापस हो रहे थे । प्रभारी ने बताया
की आजकल में वैक्सन उपलब्ध होते ही वैक्सिनेशन
का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । वही जांच का
कार्य चलाया गया ।
बसन्तपुर में 9 पॉजिटिव मिले
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
बसन्तपुर में बुधवार को एन्टीजन किट से
80 लोगो की जांच की गई , जिसमे 9 लोग
पॉजिटिव पाए गए, इनमें 6 भगवानपुर के,
2 गोरेयाकोठी के तथा एक लकड़ी नबिगज
का सामिल है । वही आरटीपीसीआर से
40 लोगो का सैम्पल लिया गया ।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 90 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद
ग्रामीण इलाकों में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए बनेगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर
मुुख्यमंत्री ने की ‘मन की बात’, बोले, लॉकडाउन में हमनें किसी को नहीं छोड़ा उपेक्षित
पटना के निजी अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का लगा था आरोप, इलाज के दौरान मौत के बाद बढ़ा विवाद
किशोरी के मुंह पर गमछा लपेट कर रहा था घिनौनी हरकत, छोटे-भाई बहन ने मचा दी शोर