टीकाकरण: पकड़ी गांव में कार्यपालक सहायक के नहीं पहुंचने से कोरोना वैक्सीनेशन रहा बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) सरकार लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन ले सके। वही मशरक प्रखंड के पकड़ी गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में वैक्सीनेशन टीम पहुंची और ग्रामीण भी पहुंच गये पर कार्यपालक सहायक के नही पहुंचने से वैक्सीनेशन कार्य बाधित रहा। गांव वालों ने बताया कि सुबह से ही वैक्सीन लेने के लिए गांव वाले पहुंच इंतज़ार करने लगें। वैक्सीन लेकर स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे पर कार्यपालक सहायकों के नही पहुंचने से रजिस्ट्रेशन के अभाव में वैक्सीनेशन बाधित रहा। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पीएचसी प्रशासन को दी। मामले में प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश ने बताया कि पकड़ी गांव में कार्यपालक सहायक अनामिका कुमारी और प्रियंका कुमारी को वैक्सीनेशन कार्य में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लगाया गया था जो दोपहर के एक बजे तक नही पहुंची जिससे वैक्सीनेशन कार्य ठप्प हो गया।मामले में उच्च विद्यालय मशरक से अतिरिक्त कार्यपालक सहायक को वहां पर लगाया गया जिससे वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ।मामले की जानकारी पीएचसी प्रभारी समेत प्रखंड प्रशासन को दी गई है।
यह भी पढ़े
बिहार के बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया
जिलापार्षद प्रतिनिधि ने किया तिरपाल का वितरण
भोजपुर जिले में हो सुबह से ही पूरे रही है बारिस, आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त