आशा के हड़ताल से टीकाकरण बाधित
आशा कुरियर को नही उठाने दी टीकाकरण की दवा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
रोस्टर के अनुसार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 16 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण होना था ।
जहां टीकाकरण का दवा नही पहुंच पाने से टीकाकरण बाधित हो गया । हड़ताल में गई आशा द्वारा टीकाकरण के लिए दवा उठाने सीएचसी पहुंचे कुरियारो को दवा का उठाव नही करने दिया । कुरियर वापस लौट गए ।
स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के 16 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चो का टीकाकरण का निर्धारित तिथि था । जिसमे सकरी , पंडित के रामपुर , महमदा , दिलसादपुर , मोरा , सरहरी , कौड़िया , महना, मघरी, माघर, बड़कागांव , सोंधानी , सहसराव , महमदपुर आदि आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है ।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण बाधित होने से लगभग 250 बच्चो का टीकाकरण बाधित हो गया है । बीसीजी डीपीटी , पोलियो , खसरा , जेई , पेंटा आदि लेने वाले बच्चो का टीकाकरण नही हो सका ।
हड़ताल के आठवां दिन सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया । आशा के नेता मीरा देवी ने बताया कि सरकार उनकी मांग जब तक नही मानती वह हड़ताल पर डटे रहेगी । रागनी सिन्हा , कमलावती देवी , मीना देवी , संगीता देवी , पार्वती देवी , गायत्री देवी , अनिता देवी , प्रेमा कुमारी , चिंता कुमारी सोना देवी आदि आशा सीएचसी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया ।
यह भी पढ़े
सारण में सरकारी विद्यालय के चापाकल की पानी पीने से महिला रसोइया हुई बेहोश
मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?