दूसरे दिन अतरसन व रसूलपुर पहुंची टीकाकरण एक्सप्रेस, 88 लोगों ने ली वैक्सीनेशन
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार):
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए बिहार सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण एक्सप्रेस रथ चलाए जा रहे हैंं। इसी क्रम में दूसरे दिन एकमा प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस अतरसन व रसूलपुर पहुंची। इन दो टीकाकरण सत्रों सहित हंसराजपुर मध्य विद्यालय को मिलाकर कुल तीन केन्द्रों पर 88 लोगों के वैक्सीनेशन हुए।
बीडीओ डॉ. कुन्दन व बीएचएम राजू कुमार ने बताया कि हंसराजपुर मध्य विद्यालय, बेसिक स्कूल रसुलपुर व अतरसन में भी कोविड-19 टीकाकरण किया गया।। तीनों केंद्रों पर मिलाकर कुल 88 लोगोंं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। डॉ अमर कुमार गुप्ता, एएनएम मंजू कुमारी सिंह, आशा फैसलेटर इंद्रावती देवी, आशा रामशिला देवी, कमलावती देवी, सेविका निर्मला देवी व प्रियंका देवी सहित हरिजन प्राथमिक विद्यालय अतरसन पर 45+ उम्र के लोगों को वैक्सीनेश में सहयोग किया गया।
एकमा में 73 लोगों की हुई जांच, दो पॉजिटिव मिले
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार):
बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को 73 संदिग्ध व बीमार लोगों की कोविड- 19 की जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि कोविड -19 की जांच के दौरान बंशी छपरा व एकमा में एक-एक पुरुष सहित कुल दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिन्हें आवश्यक दवाएं व जरूरी निर्देश के साथ अपने घरों में क्वारेंटाईन रहने के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
रिमझिम बारिश में भी वी केयर फाउंडेशन ने वितरित किया भोजन समाग्री
ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिशर्स को 15 दिन का समय,नियमों के अनुपालन की जानकारी देने के लिए कहा.
प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की तैयारी: डॉ. वीके पॉल.
बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार