सीएचसी,बड़हरिया की जगह जीएम हाई स्कूल में होगा टीकाकरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की जगह अब वैक्सीनेशन कार्य जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में किया जायेेेगा। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार से जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। इसकी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बीएसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया से गुजरना आवश्यक होगा। इस प्रक्रिया के पूरा करने के बाद ही उनको टीका लग पाएगा। इसके तहत पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyo setu aap के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है, तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा जो अनिवार्य है। उन्होंने कहा किपंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक को जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया का चयन करना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा।
यदि टीकाकरण केंद्र, जीएम उच्च विद्यालय, बड़हरिया में जिस तारीख में जाने के लिए मैसेज आएगा। तभी इस केंद्र पर उस तारीख को टीका लगवाने जाना होगा।
बिना मैसेज आए इस केंद्र पर टिका नहीं दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े
चचेरे भाई ने बालिका संग की अश्लील हरकत, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगेतर को बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपित गिरफ्तार
हर्ष की जुबां पर सिर्फ एक ही बात…किसका मनाएं मातम किसके लिए रोएं
सीवान डीपीओ ने जारी किया आदेश,शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा वेतन
गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत, कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव