कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य-मनोज कुशवाहा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए जिले का बड़हरिया प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों की बनी टीम समन्वय स्थापित कर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके सुखद परिणाम भी आये हैं। इसके तहत
जिले के बड़हरिया प्रखंड में कोविड-19 का प्रतिदिन प्रखंड के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया, एचडब्ल्यूसी पकवलिया, अटखंभा, लकड़ी दरगाह, बाबूहाता, पलटूहाता, औराईं सहित 11 टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं अलग-अलग उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की कोरोना संबंधित रैपिड एंटीजन किट और आरटीपीसीआर विधि से जांच की जा रही है। वहीं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों में घुम-घुमकर कोविड- 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 44 वर्ष से लेकर उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका एक्सप्रेस वाहन के द्वारा उ०म० वि०कुडवां , प्रा० वि०, सुरवलिया,
प्रा०वि०,सहवाचक गांव में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा सैकड़ो लोगो को वैक्सीनेशन दिया गया । इस कड़ी में प्रखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोइरीगांवा निवासी मनोज कुमार कुशवाहा ने कोरोना का टीका लिया। बीजेपी नेता मनोज कुमार कुशवाहा ने टीका लेने के बाद लोगो से अपील करते कहा कि किसी भ्रम में रहने की जरुरत नहीं है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी प्रकार के भ्रमजाल में आये बगैर अपनी, अपने परिजनों, समाज आदि की सुरक्षा के हित में कोरोना का टीका अवश्य लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद