स्कूल व कॉलेजों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभुकों के लिये टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

स्कूल व कॉलेजों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभुकों के लिये टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-टीकाकरण को लेकर विशेष सत्र आयोजित करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आदेश जारी

-निर्धारित आयु वर्ग के लाभुकों को टीका लगाने के लिये सभी प्रखंड के दो विद्यालयों का हुआ चयन

श्रीनारद मीडिया, अररिया,  (बिहार):

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। चिह्नित आयु वर्ग के लाभार्थियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए टीकाकरण सत्र स्थल को कोरोना जांच व उपचार में उपयोग किये जा रहे स्वास्थ्य संस्थान परिसर से अलग रखने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा स्कूल व कॉलेजों में सत्र स्थल के आयोजन का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं।

-सत्र स्थलों पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने का आदेश।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आदेश के मुताबिक टीकारण सत्र स्थल के चयनित स्कूल, कॉलेजों के तीन कमरों का उपयोग किया जाना है। इसमें एक कक्ष लाभार्थियों को टीका लगाने के लिये, दूसरा कक्ष टीका लेने आये लाभुकों के लिये वेटिंग एरिया के रूप में व तीसरे कक्ष का उपयोग टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभुक के निगरानी व देखभाल के लिये चिह्नित होंगे। हर दिन टीकाकरण सत्र आरंभ होने से पहले अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराया जाना है। सत्र स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में गल्ब्स, मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। साथ ही वेटिंग रूम व ऑबर्जरवेसन रूम में पर्याप्त संख्या में कुर्सी व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सहित टीकाकरण के पश्चात बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनजमेंट की उचित इंतजाम सुनिश्चित कराने का आदेश संबंधित पत्र में दिया गया है।

प्रखंडवार चयनित किये गये हैं दो स्कूल:
स्कूल व कॉलेजों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिये टीकारकण सत्र आयोजित करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त आदेश के आलोक जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार की अनुशंसा पर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय द्वारा टीकाकरण के लिये प्रखंडवार दो विद्यालय का चयन सत्र संचालन के लिये किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज के मुताबिक सत्र संचालन के लिये प्रखंडवार विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। जहां सत्र संचालन को लेकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराये जा रहे हैं। जल्द ही चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।

टीकाकरण के लिये चयनित स्कूलों में हैं शामिल:
चिह्नित आयु वर्ग के लाभुकों के टीकाकरण के लिये अररिया प्रखंड में हाई स्कूल अररिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर का चयन किया गया है। रानीगंज प्रखंड में लालजी उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय गितवास का चयन किया गया है। इसी तरह जोकीहाट प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौना व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाग तुरकैली का चयन इसके लिये किया गया है। पलासी प्रखंड में टीकाकरण के लिये आदर्श मध्य विद्यालय पलासी व मध्य विद्यालय धर्मगंज सिकटी प्रखंड में मध्य विद्यालय पहाडा व मध्य विद्यालय भूतहा का चयन सत्र संचालन के लिये किया गया है। वहीं कुर्साकांटा प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेसरैल व उच्च माध्यमिक विद्यालय डोरिया का चयन टीकाकरण के लिये किया गया है। फारबिसगंज प्रखंड में प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर नरपतगंज प्रखंड में कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज व मध्य विद्यालय खाबदह का चयन टीकाकरण सत्र आयोजन के लिये किया गया है। इस क्रम में भरगामा के उच्च माध्यमिक विद्यालय आदिरामपुर व मध्य विद्यालय शंकरपुर में टीकाकरण सत्र के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!