Breaking

शहरी टीका एक्सप्रेस से 45+ के 1380 लाभार्थियों को लगायी गई वैक्सीन

 

शहरी टीका एक्सप्रेस से 45+ के 1380 लाभार्थियों को लगायी गई वैक्सीन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• केयर इंडिया के सहयोग से शहर में चलायी गयी है टीका एक्सप्रेस
• टीकाकरण के लिए चलाया गया व्यापक जागरूकता अभियान
• केयर इंडिया की टीम टीकाकरण अभियान में कर रही है सहयोग

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):


कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत भी की गयी है। केयर इंडिया के सहयोग से शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी है। केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि टीका एक्सप्रेस से टीकाकरण अभियान में काफी तेजी आयी है। लोगों को आसानी से घर के पास ही वैक्सीन लग रही है। जिले के शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 1380 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। 20 दिनों में यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। केयर इंडिया, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जनप्रतिनिधि के सहयोग से जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध:

टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

टीकाकरण के प्रति लोगों में आयी जागरूकता:
सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये गये अभियान की सकारात्मक तस्वीर देखने को मिल रही है। अब टीकाकरण के लिए लोग बेझिझक केंद्र पर पहुंच रहे हैँ। जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैली कि लोग टीका लेने से कतराने लगे थे। अब परिस्थिति बिलकुल ही अलग देखने को मिल रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।

वैक्सीन को बनाएं अपना सुरक्षा कवच:

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं । इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

यह भी पढ़े

जम्मू- कश्मीर पर पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक से पहले राज्य में 48 घंटे का अलर्ट, इंटरनेट सेवा सस्पेंड.

आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!

बेटे के 18 साल के होने पर खत्म नहीं होती पिता की जिम्मेदारी, उठाना होगा पढ़ाई का खर्च: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!