चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा गांव गांव जाकर लगेगा वैक्सीन.

 चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा गांव गांव जाकर लगेगा वैक्सीन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली,सीवान.

प्रखंड में 45 से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए तीन दिन से चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच लोगों को टिका लगा रहे है। बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया की
वैसे लोग जो वैक्सीन सेंटर दूर होने से नहीं पहुंच पा रहे हैं उन तक मोबाइल टीम पहुंचेगी। ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी। बीडीओ ने बताया की पंचायतवार तिथि व जगह निर्धारित की गई है। इसके केके अनुसार 29 मई को हरनाटार पंचायत के हरनाटार, कन्हौली, रामनगर ककरिया डीह, 30 मई को बलहुं पंचायत के गौरी, रामनगर, बलहुं, 31 मई को दरौली पंचायत के दरौली बालक मिडिल स्कूल, पीएचसी व मेल्हनी, 1 जून को डरैली मठिया पंचायत के डरैली मठिया, टड़वा परसिया गांव में, 2 जून को अमरपुर पंचायत के बरौली, केवटलिया व अमरपुर में, 3 जून को बेलांव पंचायत के बेलांव, गंगपलिया व नेतवार पिपरहिया गांव में, 4 जून को चकरी पंचायत के गड़वार व चकरी गांव में, 5 जून को करोम पंचायत के पतौआ, करोम व तरिवनी गांव में, 6 जून को कृष्णपाली पंचायत के कृष्णपाली, देवरिया टोला व महूजा गांव में, 7 जून को कर्णपुरा, लेजा व दोन, 8 जून को डुमरहर पंचायत के उकरेड़ी, नेपुरा व डुमरहर, 9 जून को कुम्हटी, कशीहारी व रामपुर में, 10 जून को तियर पंचायत के पिहुली, तियर, व ऊधो रामपुर गांव में टीका एक्सप्रेस पहुंच लोगों को टिका लगाएगा।

ये भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!