वैश्य जागरण मंच ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती,
प्रतिमा लगाने का लिया निर्णय.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
वैश्य जागरण मंच ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गांधी चौक कलवार मोड पर समारोह पूर्वक मनाया.
इस अवसर पर सभी ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हे पुष्प अर्पित किए.
कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक पर पुनः बापू की प्रतिमा स्थापित करने तथा शहर में ही लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को भी लगाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया.
इसके पूर्व सभी उपस्थित सदस्यों ने गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद अध्यक्षा जयमित्रा देवी, वरिष्ठ अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव, बीजेपी के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, सम्मानित अतिथि के तौर पर समाजसेवी इंजीनियर चांदनी प्रकाश, शिवकुमार ब्याहुत, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला पार्षद राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डॉ संतोष कुमार शर्मा, मुन्ना राय, संजय राय, संस्कृति द मॉडल स्कूल के प्राचार्य संदीप आनंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद ने की. संचालन कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिव कुमार व्यहुत ने किया.
आयोजक की भूमिका सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन ब्याहुत एवं आरबीएसई स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राजू प्रसाद ने निभाई.