वनदेवी पूजा महोत्सव का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के मरहां पंचायत के सबदरा गांव में रविवार को जिला स्तरीय वनदेवी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीर प्रकाश साह गोंड ने की। इस दौरान सांस्कतिक कार्यक्रम के तहत पारंपरिक गोंडउ नृत्य का भी लोगों ने आनंद लिया। महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति के सलाहकार प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राचीनकाल से जंगल में अपना जीवन बसर करने वाले आदिवासी हीं पूरे मानव समाज के पूर्वज हैं। खुशी की बात है कि गोंड जनजाति के लोग आज भी आदिवासी समाज की अपनी पंरपरा को जीवित रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। वनदेवी की पूजा वास्तव में प्रकृति की पूजा है। पेड़-पौधों व वन की सुरक्षा करके हीं वनदेवी महोत्सव को सफल बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा कानूनन आरक्षण समेत विभिन्न सुविधाएं प्रदान जनजाति समुदाय को आगे बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। मगर गोंड जनजाति के लोग शिक्षा व एकजुटता की कमी के कारण उसका लाभ नही उठा पा रहे हैं।
महोत्सव को प्रो. कौशल्या देवी, जदयू आदिवासी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र साह गोंड, जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, गोटूल इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डाक अधीक्षक दिनेश साह, डॉ निलमणि कुमार, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ चन्दन कुमार, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, सुराजी नेता उदय शंकर सिंह, समाजसेवी ध्रुवदेव गुप्ता, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह “डब्लू”, राजेश्वर कुंवर, दिनेश कुमार, सरपंच रेखा देवी, मुखिया मुन्ना साह, पूर्व मुखिया परमहंस साह, श्रीराम राय आदि ने संबोधित किया।
महोत्सव में पूर्व मुखिया शिवपरसन साह, कोपा चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी, सुरेमन साह, शैलेन्द्र साह, कोपा उपमुख्य पार्षद प्रतिनधि राहुल सिंह, रामनारायण यादव, तारकेश्वर साह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
बारिश रुकने के बाद भी पेड़ गिरने का सिलसिला बंद नही हो रहा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर (मांझी)। बारिश रुकने के बाद भी पेड़ गिरने का सिलसिला बंद नही हो रहा है। शनिवार की रात नन्दलाल सिंह कॉलेज से जैतपुर गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित काली स्थान के पूरब एक जामुन का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर पड़ा। इस दौरान एक बिजली का पोल भी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि पेड़ गिरने से लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह ग्रामीण सड़क छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531से जोड़ने वाली मुख्य संपर्क सड़क है। इस पथ से दर्जनों गांव के लोग प्रति दिन बड़ी संख्या में अक्सर इसी मार्ग से होकर दाउदपुर बाजार, दाउदपुर रेलवे स्टेशन समेत जिला मुख्यालय पहुचते है। लोगो ने बताया कि देर रात की घटना होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नही हुआ अन्यथा यह ग्रामीण सड़क 24 घण्टे व्यस्त रहता है और संयोगवश दिन में यह हादसा होता तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। रविवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घण्टो मशक्कत करने के बाद पेड़ को काटकर पुनः सड़क पर आवागमन को बहाल कर दिया गया। उधर जैतपुर से बरेजा जाने वाली सड़क के किनारे भी कई पेड़ गिरे है। इसी तरह जैतपुर गांव के ही जयप्रकाश पाण्डेय के भी करीब आधा दर्जन जंगली पेड़ गिर पड़े है।
देसी शराब के साथ एक धंधेबाज व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोहड़ा गांव में पुलिस से चोरी छिपे शराब का धंधा चल रहा है। जिसपर पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए कोहड़ा गांव निवासी मोहन राम के पुत्र अजय कुमार राम के घर छापेमारी कर करीब 45 लीटर देसी शराब के साथ उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। वहीं बगल के गांव नसीरा से एक पियक्कड़ मनदेव राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत
कुत्तों को सबसे सच्चा दोस्त कहा जाता है,क्यों?
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को
दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार
B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को