वाराणसी एडीजी जोन बृजभूषण को मिला मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक

वाराणसी एडीजी जोन बृजभूषण को मिला मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश के अवनि सभागार में शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन के मुख्य अथिति रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। मुख्यमंत्री ने इस समारोह में 75 पुलिसकर्मियों को अलंकृत किया, जिसमे 5 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक भी दिया गया।

15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक की हुई घोषणा में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण का भी नाम शामिल था, जिन्हे आज मुख्यमंत्री ने लखनऊ में पदक से अलंकृत किया। बता दें कि एडीजी बृजभूषण जून 2019 से वाराणसी ज़ोन के एडीजी पद पर तैनात हैं।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक नियमावली के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पांच पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को इस वर्ष का मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया था। इसमें सम्मान पाने वाले अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ज़ोन बृजभूषण, लखनऊ की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, मुरादाबाद में कोतवाली नगर की पुलिस उपाधीक्षक इंदु सिद्धार्थ, एटीएस के निरीक्षक चैंपियन लाल और गौतमबुद्धनगर में एसटीएफ के आरक्षी ऋतुल कुमार वर्मा शामिल हैं।

1991 बैच के आईपीएस है बृजभूषण
एडीजी जोन बृजभूषण 1991 बैच के आईपीएस है। बनारस शहर उनके लिए नया नहीं है। बनारस में 2005 में एसएसपी रह चुके हैं और यहां के आईजी पद भी कार्य किये हैं। मथुरा के मूल निवासी बृजभूषण ने मोतीलाल नेहरू से आईआईटी व आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है। लगभग साढ़े तीन साल रेलवे में इंजीनियर की नौकरी करने के बाद उनका सलेक्शन आईपीएस में हुआ था। 14 जिलो के एसएसपी, विभिन्न जिलों में डीआईजी व आईजी पद पर भी कार्य किया था। बनारस के एडीजी बनने से पहले बृजभूषण एडीजी (सतर्कता) के पद पर तैनात थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!