*वाराणसी पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पर्व और आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के एसएसपी अमित पाठक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी पुलिस ने चोलापुर थानाक्षेत्र में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मौके से दो तस्कर और भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त कल्लू सिंह व सचिन सिंह मुकदमा अपराध संख्या 0124/2021 धारा 60क, 62 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471, 272आईपीसी में दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी और एसपी ग्रामीण के निर्देश के क्रम में सीओ पिंडरा के कुशल नेतृत्व में मय हमराहियों के साथ शिवरात्रि की ड्यूटी समाप्त होने के बाद थानाक्षेत्र के कटहलगंज में मौजूद था। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली की मंगोलपुर गांव के बाहर रोड पर ही स्थित रामजी सिंह के खेत में बने कमरे में कल्लो सिंह व उनके साथियों के द्वारा अवैध देशी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है।इस सूचना पर विश्वास करते हुए आबकारी निरीक्षक को सूचना देते हुए सभी चौकी इंचार्जों को परानापट्टी बाजार में एकत्रित किया गया। इसके बाद मुखबिर को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे और मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की गयी तो कल्लू सिंह अपने साथियों के साथ शराब बनाता मिला।छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर कल्लू सिंह निवासी मंगोलपुर थाना चोलपुर और सचिन सिंह निवासी मंगोलपुर थाना चोलापुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में शराब की खपत को देखते हुए यूरिया युक्त शराब अत्याधिक लाभ कमाने के छक्के में बनाने की बात क़ुबूल की है। पुलिस ने मौके से तीन स्लेटी रंग के ड्रम में कुल 550 ली0 सफेद रंग का तरल पदाथम (लस्प्रट) लजसमे दो ड्रम भरे हुए 200 लीटर के लगभग तथा एक ड्रम में लगभग 150 लीटर पाया गया। सफेद रंग की कपडे की तीन बोरी में विंडीज़ लाइम कंपनी की 200 एमएल पौवे की प्लालस्टक की भरी 679 शीशी बरामद हुई।कमरे में एक ही सफेद प्लालस्टक की बोरी जिसपर इफको दानेदार यूरिया 40% N बरामद हुई है। कमरे के अंदर ही रखे तखत पर रैपर व क्यूआर कोड का बंडल रखा मिले जिसे उठाकर चेक लकया गया तो रैपर पर विंडीज़ लाइम देशी शराब तीव्र मसालेदार fssai lic no 10013051000795 MRP- 70 समस्त करो सहित लिखा मिला। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा, सब इन्स्पेक्टर विपिन कुमार पाण्डेय, सब इन्स्पेक्टर अग्रचारी यादव, कांस्टेबल बृजभूषण, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल अमरजीत कुमार, हेडकांस्टेबल फैयाज अहमद, कांस्टेबल उदय एवं आबकारी निरीक्षक जय नारायण सिंह, हेडकांस्टेबल शिव प्रसाद वर्मा, कांस्टेबल अमन कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 अभय कुमार सिंह एवं नजमुल सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई।