*वाराणसी पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर समाजवादियों को परेशान कर रही – सपा*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / लगातार हो रहे फर्जी मुकदमे से परेशान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष के अनुसार वाराणसी पुलिस के सीओ और इंस्पेक्टर सत्तापक्ष के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं।लगभग 50 की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष ने वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से मिलकर पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है।सपा जिलाअध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़ पहलवान’ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और समाजवादियों के खिलाफ हो रही सभी पुलिस कार्रवाइयों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।मीडिया से बात करते हुए सुजीत यादव ‘लक्कड़ पहलवान’ ने बताया कि विवेक सिंह पुत्र राकेश, जोकि शिवाजी नगर कॉलोनी महमूरगंज में रहते हैं। उनके ऊपर 27 फरवरी को कुछ मनबढ़ युवकों ने पहले तो मारपीट किया फिर बाद में सिगरा थाने पर जाकर फर्जी तरीके से हरिजन एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि हरिश्चंद्र कॉलेज में चुनाव चल रहा है और उनके दो कार्यकर्ताओं को सीओ ने बैठा लिया है। सपा जिलाध्यक्ष के अनुसार वाराणसी पुलिस के सीओ और इंस्पेक्टर सत्तापक्ष के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लादकर हमें परेशान किया जा रहा है।