Breaking

वाराणसी पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर, पब्लिक को बताया ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका

वाराणसी पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर, पब्लिक को बताया ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / बैंकिंग सुविधाओं के सावधानीपूर्वक उपयोग न करने से अक्सर लोग ऑनलाइन फ्रॉड यानी साइबर क्राइम का शिकार होते हैं। ऐसे में समय-समय पर पुलिस उन्हें आगाह करती है। इसी क्रम में हाल के दिनों में बीएचयू के प्रोफ़ेसर, छात्रों और सेवानिवृत लोगों के साइबर क्राइम का शिकार होने की शिकायतें मिली हैं। इसे संज्ञान में लते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7839856954 जारी करते हुए पब्लिक को साइबर ठगों से बचने का तरीका बताया है।

 

सीपी ए सतीश गणेश ने सभी से साइबर क्राइम से बचने और काल पर अनजान द्वारा बैंक की डिटेल पूछने पर क्या करना है सभी चीज़ें विस्तार से बताई हैं।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बीएचयू के कई वरिष्ठ प्रोफ़ेसर, छात्र, हाल ही में रिटायर हुए कर्मचारी और पेंशनर्स साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं। फ्राड व्यक्ति काल करके उनकी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल, ओटीपी नंबर, रिटायरमेंट की तारीख़ आदि पूछकर उनके खाते से पैसे उड़ा दे रहे हैं।

इसके अलावा बैंक KYC के नाम पर गूगल प्ले स्टोर से कई सारे सॉफ्टवेयर AnyDesk, Ammyadmin, TeamVeiwer जैसे ऐप इंस्टाल करवाकर उनके खातों से रकम उड़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में उन्हें कुछ सावधानियां बरतने की ज़रुरत है।

फोन कॉल फ्राड-
1- ऐसे फोन कॉल जिसमे आपके बैंक एकाउण्ट, एटीएम कार्ड व ओटीपी सम्बन्धी जानकारी मांगी जा रही हो तो उनसे जानकारी साझा न करे। बैंक या बीमा कांपनी कभी भी फ़ोन के द्वारा आपकी बैंकिंग सम्बन्धी गोपनीय सूचनाएां नही लेता है।

2- एसएमएस, व्हाट्सअप या मैसेंजर आदि से प्राप्त किसी भी लिंक को ओपेन न करें।

3- किसी भी प्रकार का इनाम जीतने, लाटरी जनकलने या बंद पड़ी जीवन बीमा पॉलिसी को फिर से चालू करने सम्बन्धी फ़ोन कॉल पर अपनी बैंक की जानकारी साझा न करें।

4- एटीएम कार्ड बन्द करने या एकाउण्ट का केवाईसी आदि सम्बन्धी फोन काल पर बैंक सम्बन्धी किसी भी जानकारी को शेयर न करें, एवां इस जानकारी हेतु अपने बैंक/शाखा से मिलें ।

5- केवाईसी के नाम पर Google Play Store से AnyDesk, Ammyadmin, TeamVeiwer जैसे ऍप को फ़ोन पर इांस्टाल न करें।

फ़र्ज़ी कस्टमर केयर से बचें-
1- किसी भी ऑनलाइन सेवा के कस्टमर केयर नंबर हेतु गूगल से सर्च ना करें।

2- कस्टमर केयर सेवा के नांबर के लिए उस ऑनलाइन सेवा के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर नंबर सर्च करें ।

3- नंबर प्राप्त होने के बाद उसका ऑनलाइन रिव्यू अवश्य देखें।

4- कस्टमर केयर पर कोई भी बैंक सम्बन्धी अथवा पर्सनल जानकारी शेयर ना करें ।

यूपीआई फ्राड-
1- अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें।

2- अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए यूपीआई ट्रांजेक्शन लिंक को ओपेन न करें।

एटीएम क्लोन-
1- हमेशा उसी एटीएम मशीन का प्रयोग करेंजहां पर गार्ड मौजूद हो।

2- एटीएम पिन समय-समय पर बदलते रहें।

3- पैसे निकलते समय कोजशश करें कि आप मशीन पर अकेले हो और कोई आपका एटीएम पिन न देख सके।

4- एटीएम मशीन मे कार्ड डालते समय कार्ड डालने की जगह को ध्यान पूर्वक चेक कर लें की स्कीमर मशीन से अलग से तो नहीं लगायी गयी है।

व्हाट्सएप्प वीडियो काल
1- अज्ञात नंबर से आए किसी भी व्हाट्सएप वीडियो कॉल को स्वीकार न करें।

2- ऐसे प्रकरणोां में शिकार बनाए गए व्यक्ति का वीडियो काल के दौरान महिला द्वारा अश्लील बातें कर स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली जाती है। बाद में उक्त वीडियो परिजनों एवं सोशल मीडिया पर शेयर कर ब्लैकमेलिंग की जाती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!