*वाराणसी निवासी दारोगा ने लखनऊ में विधानसभा गेट के सामने खुद को मारी गोली, सीएम के नाम छोड़ा पत्र*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट नम्बर सात के पास एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली। दरोगा ने गेट नम्बर सात के सामने बनी पार्किंग में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार लिया। दरोगा का नाम निर्मल चौबे बताया गया है। वह थाना बंथरा में तैनात रहें। इनकी विधानसभा पर इनकी ड्यूटी लगी थी। प्राथमिक उपचार के लिए दरोगा को लखनऊ के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि निर्मल चौबे उम्र 53 उप निरीक्षक के पद पर बंथरा पुलिस थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उनकी ड्यूटी विधानसभा गेट नंबर सात के पास पार्किंग में थी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि निर्मल चौबे मूल रुप से वाराणसी के चोलापुर के रहने वाले थे।डीके ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपराह्र साढ़े तीन बजे अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें नजदीक के सिविल अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि निर्मल कुमार चौबे के पास से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक लाइन में लिखा है कि ‘मेरी तबियत खराब है मैं जा रहा हूं, मेरे बच्चों का ध्यान रखियेगा’। पत्र में उन्होंने अपने बीमार होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमिश्नर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि निर्मल कुमार वहां पर बैठे हुए थे और उन्होंने अचानक खुद को गोली मार ली। इस दौरान वहां पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। उनके परिवार से संपर्क की कोशिश की जा रही है।