वाराणसी,छोटी सी उम्र में फैशन जगत की एक हस्ताक्षर बन भारतीय संस्कृति में एक स्मृति बनना चाहतीं हैं- स्मृति सिंह
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / वैसे तो नाम बहुत छोटा है। किन्तु हौसले चट्टान से भी कहीं ज्यादा मजबूत हैं स्मृति जी के तभी उन्होंने लखनऊ छोड़ सर्व विद्या की राजधानी कही जाने वाली वाराणसी को चुना।
ताकि यहां रहकर अच्छे ढंग से फैशन डिजाइनर कोर्स में एक तालिम हासिल कर के फैशन की दुनियां में एक अपनी अलग पहचान बनाई जा सकें। वैसे तो स्मृति जी मूलतः देवरिया जिले से हैं और इनकी प्रारंभिक शिक्षा देवरिया में ही हुईं हैं। लेकीन अपने सपने को पूरा करने के लिए स्मृति जी ने काशी को चुना। जिससे इनके हौसले को एक नई पहचान मिल सके।