मगध मेडिकल अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया गया मूल्यांकन
लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन को गति देने की हो रही कवायद:
स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने मौजूद व्यवस्थाओं के प्रति जतायी संतुष्टि:
श्रीनारद मीडिया‚ गया,(बिहार)
जिला में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में आमजन के लिए मौजूद सुविधाओं व व्यवस्थाओं के मूल्यांकन कार्य को गति प्रदान की जा रही है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर मूल्यांकन करने वाली रिजनल कोचिंग टीम तैयार की गयी है. इस क्रम में सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों तथा वहां मौजूद सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन करने
वाली टीम में केयर इंडिया के प्रतिनिधियों सहित खिजरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा रिजनल कोचिंग टीम के सदस्य शामिल थे. मूल्यांकन के दौरान अस्पताल में मरीजों के लिए मौजूद सुविधाएं जैसे एंबुलेंस की संख्या व उनकी मौजूदगी, ब्लड बैंक, आपातकालीन सेवाएं, प्रसव कक्ष तथा एक्सरे रूम का स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसारी मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन करने वाली टीम द्वारा मौजूद सुविधाओं के प्रति संतुष्टि प्रकट की गयी.
रिजनल कोचिंग टीम का किया गया है उन्मुखीकरण:
बता दें कि जिला में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके लिए रिजनल कोचिंग टीम बनायी गयी है. इस टीम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी तथा चिकित्सक आदि शामिल हैं. मूल्यांकन से पूर्व टीम का केयर इंडिया के एडवाइजर, क्वालिटी के डॉ हरीश नाडकर्णी तथा डॉ संजीव दौलतराव द्वारा दो दिवसीय उन्मुखीकरण किया जा चुका है. इस प्रशिक्षण के बाद टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थानों के मूल्यांकन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
रिजनल कोचिंग टीम से होगी मूल्यांकन में सुविधा:
केयर इंडिया के ड्रिस्टिक्ट टीम लीडर शशिरंजन ने बताया लक्ष्य कार्यक्रम के तहत रिजनल कोचिंग टीम में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन मैनेजमेंट यूनिट, केयर इंडिया तथा अन्य संस्थानों के मनोनीत सदस्य शामिल हैं. इनका स्वास्थ्य संस्थानों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण योगदान होगा. संस्थानों में मौजूद सुविधाओं के आधार पर गैप एनालिसिस कर भविष्य में आमजन को और बेहतर
सुविधाएं मिल सकें इसके लिए कार्ययोजना इसी टीम द्वारा की जायेगी. मूल्यांकन के विभिन्न तकनीकी पक्षों का ध्यान रखा जाता है जिनमें आईसीयू, एक्सरे, ब्लड बैंक, एंबुलेंस, दवाईयां, उपकरण व अन्य व्यवस्थाएं शामिल होती हैं. मूल्यांकन के दौरान केयर इंडिया से भारती पैकरा, प्रिया चांद, नम्रता, शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल से डॉ प्रियंका, मेडिकल कॉलेज से डॉ श्वेता, खिजरसराय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला भाई सहित डॉ लवली, अभिषेक रॉय, डॉ संजीव दौलतराव व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़े
Siwan: धोखाधड़ी व चेक बाउंस मामले में अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं हुए पूर्व मुखिया
महीनों से बंद विद्यालय खुलने के कारण पुनः विद्यालय हुआ गुलजार
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को किया जलाभिषेक
मोतीहारी पुलिस ने 56 किलोग्राम डोडा (अफीम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार