अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर प्रखंड के विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर माँझी नगर पँचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर लोगों को नशा से दूर रहने तथा छात्र छात्राओं से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई जिसमें शामिल छात्र छात्राएं नशा नाश का कारण है जैसे श्लोगन का नारा लगा रहे थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने कहा कि लोगों के संकल्प से ही नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। पूर्व मुखिया अख्तर अली ने कहा कि बच्चे अपने परिवार से नशा के विरोध का श्री गणेश करें तो समाज का कायाकल्प हो सकता है। समारोह को एएसआई नसीम अहमद,सन्तोष कुमार सुमन,सविता कुमारी,अमरनाथ तिवारी परमहंस यादव तथा पप्पू गिरी आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन उमेश गिरी ने किया।
वहीं दूसरी ओर मांझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बुधवार की सुबह विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रभात फेरी निकाली।विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल बच्चों के नामांकन के प्रति आम लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर कौरुधौरु तथा धनी छपरा के रास्ते होते हुए हुए पुन: विद्यालय पहुँचकर समाप्त हो गया। इसके अलावा विद्यालय में छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मौके पर विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों के अलावा कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा
न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा को ले बैठक
विमान ने 18 यात्रियों को लिए बिना ही भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर हंगामा
जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर भूना; मोतिहारी में दिनदहाड़े हत्या से भारी तनाव
बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर
50 हज़ार ₹ के लिए जीवन संगिनी का मर्डर…
सीवान में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश