शंकराचार्य जी द्वारा चलाए जा रहे गौमाता राष्ट्रमाता आंदोलन के सफलता हेतु वैदिक आचार्यों द्वारा किया गया वेद परायण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 10.10.24 / परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री जी महाराज द्वारा गौमाता को राष्ट्र घोषित कराने व गौकशी बन्द कराने हेतु चलाए जा रहे गौप्रतिष्ठा आंदोलन के सफलता हेतु आज काशी स्थित श्रीविद्यामठ में 11 वैदिक आचार्यों द्वारा वेद परायण किया गया।गौमाता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।साथ ही ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।
जिसके अनन्तर वैदिक आचार्यों ने बसंत पूजन के अंतर्गत चतुर्वेद परायण किया।जिसमे ऋग्वेद,कृष्ण यजुर्वेद,शुक्ल यजुर्वेद,सामवेद और अथर्वेद के शाखाओं का परायण किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-ब्रह्मचारी परमात्मानन्द जी,पं किरण कुमार,पं बालेन्दुनाथ मिश्र, पं अभिषेक द्विवेदी,पं शिवचरित द्विवेदी,पं राहुल पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के माध्यम से प्राप्त हुई है।