वेदांती प्रो सत्यदेव राय भोजपुरी आंदोलन के लिए एकजूट होने का किया आह्वान
रक्षा मंत्रालय के पूर्व संयुक्त निदेशक के स्वागत में ग्रामीणों ने किया होली गायन
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर/एकमा‚ सारण (बिहार)
प्रसिद्ध वेदांती व ग्लोबल भोजपुरी लिटरेचर फाउंडेशन के माध्यम से भोजपुरी आंदोलन को धार देनेवाले प्रो सत्यदेव राय ने कहा कि आंदोलन की सफलता के लिए एकजूटता जरूरी है।
एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाना के गांव बनपुरा में अपने आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रो राय प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत प्रो राय एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले की अपेक्षा आज का बिहार बहुत बदल चुका है।हर गांव मैं बिजली- सड़क विकसित बिहार का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रवादी विचार धारा के हैं इसलिए युवाओं को समाज व राजनीति की कमान संभालने का पक्षधर रहे हैं। जिला के बनपुरा नामक गाँव में 1948 में एक बडे किसान परिवार में जन्मेें प्रो सत्यदेव ने कहा कि जमींंदारी उन्मूलन के बाद बदले हुए सामाजिक परिवेश में उन्होोंने काफी संघर्ष किया और अपने को अध्ययन में अग्रणी रखते हुए कृषि कार्यों में हाथ बंटाया जिसके साक्षी उनके गांव के मित्र हैं।उन्होंने कहा कि चुनौती स्वीकार करना उनका हौबी रहा है ।
इसलिए जुझारू सोच के साथ सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए उनके कदम कभी रूके नहीं। तत्कालीन बिहार विश्वविद्यालय के राजेन्द्र कालेज , छपरा से भौतिकी से स्नातक करने के बाद गाँव के पास एक हाई स्कूल में कुछ महीने अध्यापन कार्य करने वाले प्रो राय 1969 में देश की राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भारत सरकार में कैरियर तलाशा और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में चार दशक तक अनेक महत्वपूर्ण उच्च पदों पर दायित्व निर्वहन किया।
2008 में संयुक्त निदेशक के पद से सेवा निवृत्ति के सेवा निवृत्ति के करीब बारह वर्षों बाद अपने मित्रों की सलाह पर अगस्त 2020 से – ग्लोबल भोजपुरी लिटरेचर फाउण्डेशन के माध्यम से मातृ भाषा भोजपुरी का ऋण उतारने में लगे हैं। जीवन के तमाम उतार- चढ़ाव के बीच प्रो राय ने संगीत के प्रति अपनी रूचि के साथ समझौता नहीं किया।
प्रतिदिन वेदांत स्वाध्याय और योग प्रशिक्षण के द्वारा अपने को व्यस्त रखने वाले प्रो राय ने अपने ग्रामीण हित मित्रों व परिजनों के होली का सामुहिक गायन किया।आगाज लोक गायक रामेश्वर गोप के गायन से हुआ।मौके पर पैक्स अध्यक्ष शशि शेखर राय, राजीव ,सुदर्शन यादव,योगेन्द्र राय, चंद्रशेखर राय , बैकुण्ठ राय , वेंकटेश राय , राजीव राय , हरि नारायण भगत , विन्ध्याचल यादव आदि थे।
यह भी पढ़े
रूस से बनारस आई विदेशी महिला की लोगों ने की मदद,कैसे?
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
विजयीपुर में अनुमंडलिय पत्रकार संघ की बैठक व होली मिलन समारोह
दहेज हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की हुई कुर्की जब्ती