वीणा पब्लिक स्कूल, उखई ने जिले की टॉपर पुष्पांजलि सहित अन्य छात्रों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
बिहार के मैट्रिक परीक्षा का कल परिणाम घोषित हुआ है। जिसमे वीणा पब्लिक स्कूल, उखई की छात्रा पुष्पांजलि कुमारी 480 / (96 %) अंक प्राप्त कर बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त की है। पुष्पांजलि कुमारी नर्सरी से आठ तक की शिक्षा अपने पैतृक गॉव उखई के वीणा पब्लिक स्कूल में प्राप्त की है तथा अपनी सफलता का श्रेय भी विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर साह को मानती है। विद्यालय में पुष्पांजलि कुमारी को मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य ने एक दीवाल घडी देकर सम्मानित किया तथा उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। पुष्पांजलि कुमारी के अतिरिक्त इसी विद्यालय के रोहित कुमार- 464 अंक सोनम कुमारी – 446 अंक निधि कुमारी – 431 अंक, सलोनी कुमारी – 420 अंक निखिल कुमार – 394 , आंचल कुमारी – 386 अंक, तथा सोनी कुमारी और पलक कुमारी – 383 अंक प्राप्त कर वीणा पब्लिक स्कूल और अपने गांव उखई का नाम रौशन किये है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकायें रविंद्र प्रसाद, अंजलि कुशवाहा, रिंकू कुमारी, अंकिता कुमारी, आशु कुमारी, पूजा कुमारी, रामाश्रय सिंह, धीरज कुमार तथा राजीव कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें।
यह भी पढ़े
सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी
मैट्रिक परीक्षा में विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन
मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
हन्नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा