रघुनाथपुर में स्टेट हाइवे पर लगता है सब्जी मंडी, बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है स्थानीय प्रशासन
मांझी – गुठनी मुख्य पथ सुबह में 4 से 5 घंटे तक रहता है महाजाम
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में ग्रामीणों सड़के नही बल्कि स्टेट हाइवे पर स्थानीय प्रशासन की जानकारी में रोज सब्जी मंडी लगता है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय लोग कहते है की स्थानीय प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।हम बात कर रहे है सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर सबस्टेशन के पास सुबह में लगने वाले सब्जी बाजार का।
मालूम हो कि मांझी – गुठनी मुख्य मार्ग/स्टेट हाइवे सुबह से 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब 4 से 5 घंटे तक नजदीकी किसान अपने खेतों से ताजा सब्जियां लाकर यहां बेचते है जिसे खरीदने के लिए दूर दराज के बाजारों के सब्जी व्यापारी और अन्य लोग आते है।यह बाजार करीब 20 वर्षो से लगता है लेकिन स्थानीय प्रशासन आज तक किसानों को बैठकर सब्जी बेचने के लिए आवश्यक संसाधनों से परिपूर्ण एक उपयुक्त जगह देने में नाकामयाब रहा है।
किसानों की आय दुगुना करने की बात करने वाली डबल इंजन सरकार की पुलिस इन किसानों को यहां से वहां भगाती रहती है।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम
लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की बैठक
सियाचिन भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी है- राजनाथ सिंह
फैयाज-नेहा मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए कई खुलासे