पटना में सब्जी विक्रेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी अपराधियों ने की फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में शनिवार सुबह अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार दी। गोली उसके कमर में लगी है। आनन-फानन में उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल की पहचान गुड्डू यादव(40) के तौर पर हुई है। गुड्डू यादव मुसल्लहपुर हाट में सब्जी बेचने का काम करता है ।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6:30 बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इस बीच अपराधियों फायरिंग शुरू कर दी। बीच सड़क पर सुबह-सुबह गोलीबारी से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गुड्डू को गोली क्यों मारी गई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। घटना पीरबहोर इलाके की है। गुड्डू का आपराधिक इतिहास रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने फायरिंग की है। गुड्डू यादव के कमर में गोली लगी है। गुड्डू का आपराधिक इतिहास रहा है।
पूर्व में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल भी जा चुका है। भाई भी जा चुका है जेल इसका भाई महेश यादव भी अपराधी रहा है। कुख्यात शराब माफिया है। ये भी कई बार जेल जा चुका है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
यह भी पढ़े
बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा
सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा
पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना
बाढ़ से लोग बेहाल,कहीं धंस रही जमीन तो कहीं गिर रही चट्टानें
लालू यादव के सियासी सफर और निजी जीवन
सीबीआई को केंद्र सरकार से लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों लेनी पड़ी?
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय के जन्मदिन पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन