नेपाल से आ रहे विषैले सांप, सर्पदंश से 15 लोगों की गई जान.
लड़की की बहादुरी से पकड़ा गया मनचला, घर में घुसकर कर रहा था छेड़खानी व मारपीट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गोपालगंज में ऊमस भरी गर्मी में लोग सांप डसने की घटना से त्रस्त हैं. विगत दिनों में तीन सौ से अधिक लोग सर्पदंश के शिकार हुए. इनमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वजह, इलाज का अभाव कहा जाये या जागरूकता की कमी अथवा अंधविश्वास. जिन्हें विषैले सांप ने डस लिया, उनमें कई की मौत हो गयी. शायद ही कोई बच पाया है.
40 फीसदी केस अकेले दियारे क्षेत्र में
बीते 15 अप्रैल से 30 जून तक सांप डसने की घटनाएं चरम पर रहीं. जिले की कुल घटनाओं का 40 फीसदी केस अकेले दियारे क्षेत्र में हुआ. आधुनिक व्यवस्था, ज्ञान-विज्ञान के दौर में भी न तो सर्पदंश की घटना में कमी आयी और न मौत पर काबू पाया जा सका है. इस बार भी जिले में सर्पदंश रूपी भय और इससे होनेवाली मौत जारी है. लेकिन, अभी तक न लोगों का सोच बदला और न व्यवस्था बदली.
अक्तूबर तक सर्पदंश की घटनाएं चरम पर रहती हैं
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की मानें तो अक्तूबर तक सर्पदंश की घटनाएं चरम पर रहती हैं. हाल ही में उचकागांव में एक बच्चे की सांप के डसने के बाद देर से इलाज शुरू होने पर मौत हो गयी थी. उसकी मौत होने के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा और सड़क जाम कर बवाल किया था. डॉक्टरों के मुताबिक झाड़-फूंक कराने के बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. तब तब काफी विलंब हो चुका होता है और इन्हें बचा पाना मुश्किल होता है.
नेपाल से आते हैं विषैले सांप
गंडक नदी के पानी में जंगली जानवरों के साथ नेपाल के पहाड़ी इलाकों से बड़ी संख्या में जहरीले सांप भी आ रहे हैं. हर रोज सांप के डसने की 10 से 12 घटनाएं दियारा इलाके में हो रही हैं. सांप की प्रजातियों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि इस बार बाढ़ का पानी नहीं आया है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन स्टॉक में रखने का निर्देश दिया है.
झाड़-फूंक के चक्कर में जाती है जान
अधिकतर लोग सर्पदंश की घटना होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र जाने के बजाय अंधविश्वास में फंस जाते हैं. किसी के बहकावे में आकर इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर के पड़ जाते हैं. जब स्थिति बिगड़ने लगती है, तब वे अस्पताल का रुख करते हैं. तब तक जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और बचाना मुश्किल होता है. कई ऐसे मरीजों की जान भी चली गयी है.
सर्पदंश की घटना दो माह में
-पीड़ितों की संख्या : 301
-सर्पदंश से हुई मौत : 15
-झाड़-फूंक के दौरान मौत : 5
-अस्पताल में वैक्सीन की स्थिति-उपलब्ध
सर्पदंश के बाद क्या करें
-मजबूती से कपड़ा बांध दें
-मेगापेन, डेक्सोना, एविल का इंजेक्शन लगाकर तत्काल अस्पताल पहुंचें
-ओझा-गुनी व तांत्रिक के चक्कर में न पड़ें
-सजगता से जान बचायी जा सकती है
क्या कहते हैं सीएस
डॉ प्रसाद कहते हैं कि सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम वैक्सीन उपलब्ध है. सर्पदंश से पीड़ित को बचाया जा सकता है. इसके लिए जागरूकता आवश्यक है. पीड़ित का तत्काल इलाज होना चाहिए. अधिकतर लोग अस्पताल बहुत देर से पहुंचते हैं, तब तक जहर शरीर में फैल चुका होता है और बचना-बचाना कठिन होता है.
लड़की की बहादुरी से पकड़ा गया मनचला, घर में घुसकर कर रहा था छेड़खानी व मारपीट
पाटलिपुत्र इलाके में घर में घुस कर छेड़खानी करने व मारपीट करने वाला मनचला विशाल कुमार लड़की की बहादुरी के कारण पकड़ा गया. लड़की उससे भिड़ गयी और उसकी पिटाई कर दी. घर के अंदर से हो-हल्ला सुन कर लोग जुट गये और फिर पकड़ लिया गया. पुलिस पहुंची और उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
विशाल कुमार मूल रूप से बेगूसराय का है
शुक्रवार को उसे जेल भी भेज दिया गया. यह घटना गुरुवार की देर रात घटित हुई. गिरफ्तार 22 वर्षीय मनचला विशाल कुमार मूल रूप से बेगूसराय के नगर थाने के हरहर महादेव इलाके का रहने वाला है. पाटलिपुत्र थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
कई दिनों से कर रहा था पीछा
जानकारी के अनुसार, विशाल कई दिनों से लड़की के पीछे पड़ा था और परेशान किया करता था. लड़की ने भी उसे सबक सिखाने का मन बना लिया था. इसी बीच गुरुवार की रात करीब नौ बजे वह लड़की के घर में जबरन घुस गया और दरवाजा को बंद कर छेड़खानी करने लगा. लड़की ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद लड़की ने बहादुरी दिखायी और उसकी लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी.
लड़की का यह रूप देख कर युवक हिम्मत हार गया
लड़की का यह रूप देख कर युवक हिम्मत हार गया और वहां से भागने लगा, लेकिन लड़की ने उसका हाथ पकड़ लिया और जाने नहीं दिया. घर से हो-हल्ला की आवाज सुनकर पड़ोसी व अन्य लोग वहां पहुंच गये और मामले की जानकारी पायी तो विशाल को वहीं बैठा लिया. इसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पाटलिपुत्र पुलिस पहुंची और उसे पकड़ कर अपने साथ ले गयी. लड़की ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया.
- यह भी पढ़े……
- विद्या भारती क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेने वाली टीम का हुआ भव्य स्वागत
- भाकपा माले ने सिवान जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदशर्न
- बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.
- धर्म सम्राट के नाम डाक टिकट जारी होना गर्व की बात – विश्वंभर नाथ मिश्र