Breaking

दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या,क्यों?

दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर ही हमलावरों द्वारा उनके ऊपर फायरिंग की गई, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उन्हें कुछ ही देर मं मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के पास बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। बारिश के बीच बाबा सिद्दीकी का जनाजा उनके घर से निकला, वहां पर जनाजे को राजकीय सम्मान दिया गया। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पुलिस ने सुपुर्द-ए-खाक के दौरान केवल परिवार और करीबी लोगों को ही अंदर एंट्री दी जाएगी।

पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस मुंबई के किला कोर्ट लेकर गई है। यहां पर पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग की है। वहीं आरोपियों में से एक धर्मराज कश्यप ने अपने आप को नाबालिग बताया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक आरोपी के आधारकार्ड में उसकी उम्र 21 साल है। आरोपी और उसके वकील के बार-बार कहने पर पुलिस उसकी अस्थि जांच के लिए तैयार हो गई है।

आज सुबह ही लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे करीब दो महीने से उनकी रेकी कर रहे थे। इस घटना के बाद सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को 28 जिंदा कारतूस मिले हैं। सिद्दीकी को करीब 15 दिन पहले मारने की धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा मिली थी। मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।

बाबा सिद्दीकी पर इस हमले की साजिश हमलावरों ने कई महीनों से कर रखी थी। वह करीब दो महीने पहले से बाबा सिद्दीकी के सभी ठिकानों और उनकी दिनचर्या पर नजर रख रहे थे। इसके लिए उन सभी को 50 हजार रुपए और साथ में एक कमरा भी किराए पर लेकर दिया गया था। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के पहलू से भी कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीनों आरोपियों को गोलीबारी से कुछ दिन पहले प्रीपेड कूरियर के माध्यम से उनके हथियार मिले थे और उन्हें 50,000 रुपये का भुगतान किया गया था। आरोपी 2 सितंबर से मुंबई के कुर्ला में एक किराए के कमरे में 14 हजार प्रति महीने का किराया देकर रह रहे थे। उन्होने बताया कि तीनों आरोपियों की मुलाकात पंजाब की एक जेल में कैद के दौरान हुई थी। मुंबई पुलिस ने तीसरे आरोपी का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से सहायता मांगी है। तीनों आरोपी के साथ एक और शख्स भी शामिल है।

बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस का दामन छोड़ कर एनसीपी अजीत पवार का हाथ थाम लिया था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। बाद में कल रात उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई।

हमलावरों ने किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा का गुरनैल सिंह और दूसरे उत्तर प्रदेश का धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है। उन दोनों ने दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। इन दोनों के साथ तीसरा आरोपी शिव गौतम अभी फरार है, जो कि धर्मराज के पास के ही गांव का था। यह दोनों पहले पुणे में कबाड़ी का काम करते थे। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि इस घटना में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक व्यक्ति ने हमलावरों को सिद्दीकी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक चौथे शख्स का नाम जीशान अख्तर है।

पटाखों की आड़ में की बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग

कल दशहरे के कारण हर जगह पर शाम के समय पटाखें चलाए जा रहे थे। हमलावरों ने इसी की आड़ लेते हुए बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की।कथित तौर पर तीन नकाबपोश हमलावर एक कार से बाहर निकले और पटाखे की आवाज को छुपाते हुए बिना किसी चेतावनी के 9.9 मिमी पिस्तौल से सिद्दीकी पर गोलियां चला दीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाई, जिनमें से दो बाबा सिद्दीकी को लगी। एक गोली उनकी कार की विंडशील्ड को भी लगी।

बाबा सिद्दीकी को लगी दो गोलियां

रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के शरीर में दो गोलियों के घाव थे। लीलावती अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले ने कहा कि बाबा सिद्दीकी को रात 9:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, उनकी नाड़ी गति और ब्लड प्रेशर नहीं था। उसके सीने पर दो गोलियों के घाव थे। हमने इमरजेंसी में उन्हें शिफ्ट किया लेकिन अपने प्रयास करने के बाद भी हम उन्हें रिकवर करने में असफल रहे। रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कितनी गोलियां मारी गईं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अभी तक चार लोगों का नाम सामने आया है। हालांकि पुलिस इसे सुपारी किलिंग के नजरिए से भी देख रही है। दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। एक आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है लेकिन उसकी आधार कार्ड में उम्र 21 साल बताई जा रही है। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया, जबकि धर्मराज को अस्थि टेस्ट के जरिए उम्र पता करने के बाद दोबारा पेश करने के लिए कहा गया है। तीसरे हमलावर की तलाश में पुलिस की 15 टीमें 5 राज्यों में दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!