स्वर्गीय डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जुटे दिग्गज.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत सरकार के पूर्व काविना मंत्री, स्वर्गीय डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बैरिया मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी हुईं।सभा की अध्यक्षता डॉ पंकज कुमार राय विश्वविद्यालय इतिहास विभाग बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने किया।
जिसमें भारत सरकार के मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार सरकार के मंत्री श्री राम सूरत राय एवं नीरज कुमार मंत्री बिहार सरकार विहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद के प्रधान नेता श्री तेजस्वी यादव सांसद अजय निषाद पूर्व सांसद अरुण कुमार पूर्व मंत्री बिहार सरकार के श्री सुरेश कुमार शर्मा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब ,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री इंजीनियर अजीत कुमार,
बिहार सरकार के काबीना मंत्री श्री राम सूरत राय पूर्व मंत्री प्रोफेसर डॉ रामचंद्र पूर्वे जी ,पूर्व सांसद इंजीनियर आलोक मेहता ,जदयू के प्रधान सचिव श्री उमेश कुशवाहा जी, थाईलैंड के बुध गुरु लामा साहब ,जदयू के नेता मोहम्मद जमाल साहब, मीनापुर से विधायक मुन्ना यादव , साहेबगंज के विधायक श्री राजू सिंह जी ,पूर्व विधायक मिथिलेश यादव, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय अलमस्त, कुढ़नी के विधायक साहनी जी , बेलसंड के विधायक गुप्ता जी , रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री उदय शंकर जी,मंच के संचालन करता श्री नीरज जी, हमारे प्रिय मित्र डॉ रंजीत सिंह जी एवं लगभग 5000 साथियों ने इस सभा में भाग लिया।
समारोह दिन के 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चला ,और बड़े ही प्रेम से दही चुरा का भोज में हुआ। सभा में डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह के सुपुत्र इंजीनियर सत्य प्रकाश जी ,एवं मुकेश जी की गरिमा पूर्ण रहीं। सबों ने अपने अपने उद्गार डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह जी के बारे में प्रगट किया।
समारोह में जाति पार्टी वर्ग का विभेद नहीं था। सभी पार्टी के नेता इस समारोह में रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित किए। साथ ही साथ मैंने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। धन्यवाद ज्ञापन श्री नीरज जी ने किया और प्प्रबोधी जी ने रघुवंश बाबू के उद्गार में बड़े ही जोश पूर्ण आह्वान किया।
समारोह मेरे समझ से बड़ा ही जीवंत और उत्पादकता से भरा हुआ था ।आने वाले दिनों में इसका प्रभाव बिहार के सार्वजनिक जीवन पर व्यापक रूप से पड़ेगा ।और सार्वजनिक जीवन में सुचिता के महत्व से लोग रूबरू होंगें। खासकर बिहार सरकार के मंत्री श्री नीरज कुमार के संबोधन से बिहार की राजनीति में आए परिवर्तन महत्व को रेखा अंकित करने से एक अलग संदेश जाएगा। इन्होंने माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार के स्वच्छ सेवा और शासन के महत्व को बड़े ही वारीकी से रेखांकित किया।
- यह भी पढ़े……
- ‘भारत सावित्री’ पुस्तक में दार्शनिक विकास के क्रम में महाभारत की व्याख्या.
- जीरादेई में पर्यटन की है अपार संभावनाएं
- हिंदी लेखन में आना चाहिए संपूर्ण राष्ट्र का चिंतन-प्रो चंदन चौबे.
- जलवायु परिवर्तन ‘एजेंडा-2030’ भागीदारी के तहत समीप आए US और भारत.