दरौली और जीरादेई म़ें मनाया गया विहिप का 57 वां स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के डाकबंगला के परिसर और भारत के प्रथ राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यभूमि जीरादेई प्रखंड स्थित डॉ राजेंद्र सरोवर परिसर में विश्व हिंदू परिषद का 57वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। दरौली डाकबंगला मे बजरंगदल के जिला संयोजक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने अपने बौद्धिक
दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और हम भारतमाता को परम वैभव की प्राप्ति के लिए समर्पित हैं। इसलिए हमारा दायित्व और बढ़ जाता है। उन्होंने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हिन्दू समाज की एकजुटता के लिए जातीय परिधि से बाहर निकलना आवश्यक है। जाति,मत,पंथ,भाषा,क्षेत्र आदि बाहर
निकलकर ही हम वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।इ मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री परमेश्वर जी, बजरंग दल जिला संयोजक रितेश जी, दरौली प्रखंड
संयोजक बिट्टू प्रभाकर जी, दरौली प्रखंड मंत्री सुधाकर जी भारतीय किसान संघ के विभाग सारण विभाग संयोजक धर्मेंद्र जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख अमिताभ जी, राजन जी,अभिषेक,मनीष राय,जैकी कुमार,भोलू राय और अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
वहींजीरादेई प्रखंड के राजेंद्र सरोवरपरिसर में उमंग–उत्साह के वातावरण विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस मनाया गया। बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार जी का बौद्धिक हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मंत्री मुकेश कुमार जी ने की।इस कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार, विश्व हिंदू परिषद जिला
सह मंत्री परमेश्वर जी, बजरंग दल जिला सह संयोजक रितेश जी,जीरादेई प्रखंड संयोजक पवन जी, भोलू जी,राहुल जी, और जीरादेई के बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़े
महिलाओं ने कहा- वैक्सीन के दोनों डोज के बीना कोरोना की लड़ाई अधूरी
सेकंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए 6 सितंबर को महा-अभियान 2.0 का होगा आगाज
Raghunathpur: में श्रद्धा-भक्ति भाव के साथ मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठियार
Raghunathpur:प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटरो पर हंगामे के बीच हुआ टीकाकरण