कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण

कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने पी जी विभागों के निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम दर्शनशास्त्र विभाग का औचक निरीक्षण किया।सभी शिक्षक उपस्थित थे।आज वैसे शिक्षक जो पीएच डी कर रहे हैं वे भी दर्शनशास्त्र के वर्ग में उपस्थित थे।दर्शनशास्त्र विभाग में पी जी प्रथम सेमेस्टर का क्लास करने के लिए गोपालगंज से छात्रा आती है।कुलपति दर्शनशास्त्र विभाग में सुनीता कुमारी को सम्मानित भी करेंगे। कुलपति ने कहा कि जो छात्रा गोपालगंज से प्रत्येक दिन क्लास करने आती है उससे पीजी के सभी छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कुलपति जब रसायनशास्त्र विभाग में गये तो वहां पर डॉक्टर नीतू सिंह के वर्ग का संचालन हो रहा था। सभी शिक्षक उपस्थित थे।गोपालगंज जनपद से रसायनशास्त्र विभाग में भी छात्र आये हुए थे ।

भौतिकविज्ञान विभाग में प्रोफेसर अच्युतानंदन सिंह का क्लास चल रहा था।सभी शिक्षक उपस्थित थे ।वाणिज्य विभाग में भी सभी शिक्षक उपस्थित थे। कुलपति ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति को बढाने के लिए यह औचक निरीक्षण हुआ और इसी प्रकार से आगे भी निरीक्षण होते रहेंगे।

कुलपति के साथ इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मणसिंहडीनकामर्स,प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस ,प्रोफेसर रबीन्द्रकुमारसिंह अध्यक्ष रसायनशास्त्रविभाग,प्रोफेसर महेंद्र सिंह अध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिकविज्ञानविभाग,प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ,प्रोफेसर रामनाथप्रसाद अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

छपरा में युवक की हत्या कर शव को घर से 4 किमी दूर चंवर ने फेंका

गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया

द लॉयर्स एसोसियेशन रामनगर ने ज़मीन क्रय विक्रय पर लगे रोक के संबंध में डी एम को दिया पत्रक

Raghunathpur: नहर के पानी में 55 किलो की मिली नेपाली मछली

World Tribal Day : क्‍यों मनाया जाता है आदिवासी दिवस?

Leave a Reply

error: Content is protected !!