एनआईसी केरल के लिए कुलपति ने झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
28 फरवरी 2023 को एनआईसी केरल के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/ स्वयंसेविकाओं की टीम को माननीय कुलपति महोदय ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। यह जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि बिहार की टीम लीडर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजश्री सिंह हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक केरल में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम में जगदम कॉलेज से गौरव गोस्वामी, सुधा कुमारी, निकिता कुमारी, महेंद्र महिला से दीक्षा कुमारी, राजेंद्र कॉलेज से अनामिका कुमारी, शिवम आनंद, विश्वविद्यालय से मकेशर पंडित शामिल हैं।
कुलपति प्रो फारूक अली और प्रो हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को विदा किया। इस अवसर कुलपति प्रो फारूक अली समन्वयक प्रो हरिश्चंद्र ने टीम का हौसला बढ़ाया ।कुलपति ने कहा कि वायनाड से लौटने के बाद सबको सम्मानित किया जायेगा। मौके पर विश्वविद्यालय के और भी सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ अन्नाधिवास
पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार
भागवत कथा ही मानव जीवन का मुक्ति मार्ग है : व्यास जी महाराज
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के छोटू सिंह हत्याकांड में 36 घंटा बाद भी पुलिस का हाथ खाली