डॉ अशोक के पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण, क्षेत्र में खुशी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदा निवासी स्व राम अयोध्या सिंह के पुत्र डॉ अशोक कुमार द्वारा रचित पुस्तक राजनीति सिद्धांत बोध का बुधवार को पटना में पटना विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो डॉ केसी सिन्हा द्वारा लोकार्पण की खबर से महमदा सहित पूरे क्षेत्र के शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है ।
डॉ अशोक कुमार पटना विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक है । डॉ अशोक ने बताया कि यह पुस्तक छात्र हित में उपयोगी है । उन्होंने बताया कि प्रस्तुत पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति पर आधारित 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित पाठ्यक्रम पर लिखी गई है ।
राजनीति विज्ञान विषय में यह पुस्तक बी. ए. सेमेस्टर फर्स्ट ( मेजर ) के सम्पूर्ण पाठयक्रम पर व्यवस्थित रूप से है । उन्होंने बताया कि लोकार्पण के अवसर पर कुल सचिव प्रो खगेंद्र कुमार , प्रो. रजनीश कुमार कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार , विभागाध्यक्ष मनो विज्ञान डॉ. शिव सागर प्रसाद , पुटा अध्यक्ष प्रो. अभय कुमार डॉ. जी.बी.चाँद , डॉ. शंकर कुमार उपस्थित रहें । इससे पूर्व डॉ अशोक ने दो दर्जन बीए से लेकर एमए तक की टेस्ट बुक व प्रतियोगी पुस्तको की रचना की है ।
यह भी पढ़े
वाहन जांच के दौरान 9 पिस्टल व दो दर्जन गोलियां बरामद, 2 की हुई गिरफ्तारी
सड़क सुरक्षा की वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2023 क्या है?
अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्या तात्पर्य है?
गुमला: अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन, नाबालिग गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा