कुवि में कुलपति ने 3 हजार पेड़ लगाकर मिशन 75 हजार पेड़ लगाने की मुहिम का किया शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
परिसर में कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों एवं छात्राओं ने लगाए हजारों पेड़।
कुवि में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अनिवार्य किया पेड़ लगाना।
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक दिन में 3 हजार पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की । उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की अकादमी काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक एक विद्यार्थी एक पेड़ लगाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी एक वर्ष में 75 हजार पेड़ विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी पेड़ लगाएंगे। इसी मुहिम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आज आईआईएचएस, आईटीटीआर, यूआईईटी, यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुरुष छात्रावास एवं महिला छात्रावास में पेड़ लगाकर विधिवत रूप से अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्यातिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाला प्रत्येक छात्र पेड़ लगाएगा। पेड़ के संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी छात्र की होगी। छात्र को जियोटैग के साथ पेड़ की तस्वीर टैग करनी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए इस तरह का अभियान चलाने वाला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले दिनों में छात्रों के लिए पेड़ लगाना नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू किया जाएगा। इसको ऑडिट कोर्स की संज्ञा भी जा सकती है तथा इसे पाठ्यक्रम में अनिवार्य भी किया गया है। एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्र को एक पेड़ लगाना होगा जबकि दो व तीन वर्ष के कोर्स करने वाले छात्रों को दो एवं तीन पेड़ लगाने होंगे।
इस अवसर पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आज 3 हजार पेड़ लगाने की मुहिम में विश्वविद्यालय के छात्रों, छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अभियान में भाग लिया। एक ओर जहां छात्र प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के नारे लगा रहे थे वहीं पर दूसरी ओर छात्राएं एवं कर्मचारी प्रकृति संरक्षण बैनर एवं बोर्ड लेकर जागरूकता का संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पेड़ लगाना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए नान क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू किया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र ही कमेटी के माध्यम से गाईडलाइन जारी कर विस्तार से सूचना दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं सभी अधिष्ठाताओं ने लगाए पेड़।
केयू परिसर में प्रकृति पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. एसके चहल, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. रामविरंजन ने पेड़ लगाकर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर आईआईएचएस प्राचार्या प्रो. रीटा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला, प्रो. राजपाल, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, कुटा प्रधान प्रो. दलीप कुमार, लोक सम्पर्क विभाग की उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. सोमवीर जाखड़, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. प्रीतम सिंह, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. कुसुमलता, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. अनिता दुआ, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. राजेश सोबती, डॉ. ज्ञान चहल, डॉ. वीरेन्द्र पॉल, ओएसडी पवन रोहिल्ला, उप-कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगडा, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।
यूनिवर्सिटी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्लोगन प्रदर्शित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह के साथ इस अभियान में बढ़ चढकर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने बंजर धरती की बस यही पुकार, पेड़ लगाकर करो इसका श्रंगार तथा पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट आदि विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े
मवि जोगापुर में पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गये स्वामी विवेकानंद
बंदूक के बट से मार कर सोने के चेन की लूट ; बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को निदेशक अपर सचिव ने किया निरीक्षण
हरसंभव स्तर पर वृक्षारोपण की दरकार