विजन फॉर विकसित भारत पोस्टर का कुलपति ने किया विमोचन

विजन फॉर विकसित भारत पोस्टर का कुलपति ने किया विमोचन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


भारतीय शिक्षण मंडल, युवा आयाम के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय , भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के प्रांत उपाध्यक्ष डा साकेत रमण, प्रांत युवा आयाम प्रमुख डॉ अमर बहादुर शुक्ला, प्रांत मंत्री नवीन तिवारी ने किया।

बी आर ए बि यू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने भारतीय शिक्षण मंडल को विजन फॉर विकसित भारत जैसे प्रासंगिक विषय पर आखिल भारतीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलपति ने विकसित भारत के राष्ट्रीय संकल्प की दिशा में इस प्रतियोगिता की मील का पत्थर कहा और यह आह्वान किया कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण मंडल को ऐसे प्रयास सतत करते रहने चाहिए।

जिससे हम एकबार फिर से अपने देश को विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित कर पाएं। उन्होंने शिक्षण मंडल की राष्ट्रीय एवम प्रांत स्तरीय शोध प्रशिक्षण आनंदशाला आयोजन की योजना को नवाचारी प्रयास माना और कहा कि इससे शोध की गुणवत्ता और शोध के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा और गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य हो सकेंगे।

लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओ पी राय ने शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में शोध की प्रवृति को प्रोत्साहन मिलेगा और राष्ट्र के विकास की दिशा प्रभावित होगी। भारत फिर से अपने गौरव को प्राप्त कर सकेगा।

भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ साकेत रमण ने बताया कि विजन फॉर विकसित भारत थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा, विधि, भारतीय ज्ञान परंपरा, ज्ञान विज्ञान एवं तंत्र ज्ञान, कला साहित्य संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, भारतीय शिक्षा , ग्रामीण विकास, वाणिज्य अर्थशास्त्र एवम प्रबंधन, समृद्ध भारत के लिए पर्यावरण संरक्षण, भारत का दीप्तिमान भविष्य जैसे उपयोगी और प्रासंगिक विषयों पर शोध आधारित आलेख आमंत्रित किए गए हैं। यह विषय विकसित भारत के राष्ट्रीय संकल्प को और मजबूत बनाएंगे एवम भारतबोध को प्रोत्साहित करेंगे।

प्रांत युवा आयाम प्रमुख डॉ. अमर बहादुर शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीयन 17 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुका है जो पूरी तरह निशुल्क है। 30 जून 2024 तक प्रतिभागी पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में स्नातक, परास्नातक , शोधार्थी और 40 वर्ष के कम के युवा शिक्षाविद भाग ले सकते हैं। शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।

प्रांत मंत्री नवीन तिवारी ने कहा कि प्रांत स्तर पर चयनित शोधार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित शोधकर्ता सम्मेलन में भी पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो बी एस राय, कुलसचिव प्रो संजय कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज प्रो प्रमोद कुमार, लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओ पी राय, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ओझा, भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, युवा आयाम सह संयोजक विवेक अकेला एवं सह संयोजक मुन्ना कुमार, उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!