पूर्णिया में शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
चोरी की 3 बाइक और गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, मास्टर-की से करते थे चोरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में मास्टर-की से बाइक की चोरी करने वाले शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। धमदाहा पुलिस ने चोरी की 3 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी करने वाला ये शातिर गिरोह सड़क किनारे खड़ी बाइक को अपना निशाना बनाता था। गिरोह के दो सदस्य बाइक की रेकी करते थे। तो दो सदस्य बाइक सवार युवकों की एक्टिविटी पर नजर रखता था। वहीं गिरोह का का 5वा सदस्य मास्टर चाभी से बाइक की लोक तोड़ता था। धमदाहा पुलिस ने बाइक सवार चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
घटना की जानकारी देते हुए धमदाहा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि धमदाहा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था। इसके बाद एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए वह कई दिनों से लगे हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की ढोकवा गांव में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य सक्रिय है। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव निवासी मोहम्मद इजहार और मोहम्मद शाहजहां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान हुई गिरफ्तारी
पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। पकड़े गए दोनों बाइक चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 3 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाइक सवार गिरोह के 3 अन्य लोगों को धर दबोचा गया। इस मामले में 5 चोरों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दमगारा निवासी पंकज मेहता, मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के योगीराज ग्राम निवासी नीतीश मेहता, दमगाडा पूर्व निवासी रामचंद्र दास, ढोकवा गांव निवासी मो इजहार मंसूरी समेत मो जावेद शामिल है।
- यह भी पढ़े
- रघुनाथपुर में लूट की मोटरसाइकिल,लोडेड देसी कट्टा व तीन गोली के साथ आंदर निवासी गिरफ्तार
- बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक, मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान
- रघुनाथपुर : 26 वर्षो से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा कर रहा है गुप्ता वर्क शॉप
- 20 लाख लोन..45 हजार EMI और छूटी पति की नौकरी :समस्तीपुर महिला कॉन्सटेबल सुसाइड मामला
- गली- शहर अपराधियों का कहर ! पटना में नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से बरामद हुए दर्जनों खोखा
- JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट
- CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
- लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा