सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा

सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में ट्रांसफॉर्मर में धमाके के साथ लगी आग:अफरा-तफरी का माहौल

सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला में दो अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में शनिवार की सुबह 8:00 बजे कोचिंग संस्था में साइकिल चोरी करते हुए एक शातिर चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया इसके बाद उसे एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के शहर मुख्यालय स्थित सीवाईपीएम कोचिंग सेंटर का है। पकड़े गए शातिर चोर अपनी पहचान थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी ध्रुव शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र शर्मा बताया है।

दरअसल घटना के संबंध में कोचिंग संचालक विवेक यादव ने बताया की कोचिंग के छात्र छात्रा क्लास रूम में बैठ कर पढ़ रहे थे इसी दौरान एक शातिर चोर उनके कोचिंग कैंपस में घुसकर साइकिल चोरी करने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पानी पीने के लिए बाहर निकले कुछ छात्रों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि इससे पहले भी यही चोर साइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसके बाद इसकी पहचान हो पाई। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोरी के आरोप में शातिर चोर को कैसे एक पेड़ में रस्सी से बांधकर रखा गया है।

कोचिंग संचालक ने बताया कि आज से करीब 15 दिन पूर्व कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र का शातिर चोर ने साइकिल चोरी कर ली थी। इसके बाद चोरी की साइकिल को ले जाकर महाराजगंज थाने के जगदीशपुर गांव निवासी के युवक से 1500 में बेच दिया था। शातिर चोर लगातार उनके यहां चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है। लेकिन हर बार वह चोरी करने में सफल हो जा रहा था।

शनिवार की सुबह भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके कोचिंग कैंपस में प्रवेश किया था और साइकिल का चोरी कर रहा था। इसी दौरान उसे साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। बता दें कि चोर के पकड़े जाने के बाद आसपास के राहगीरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। कोचिंग संचालक इत्यादि लोगों के बीच-बचाव के बाद आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

घटना के बाद कोचिंग संचालक ने पुलिस को दी जानकारी

इधर घटना के बाद कोचिंग संचालक विवेक यादव ने महाराजगंज थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी चोर को अपने साथ पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले कर चली गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मामले की पूछताछ की जा रही है।

सीवान में ट्रांसफॉर्मर में धमाके के साथ लगी आग:अफरा-तफरी का माहौल

सीवान में शुक्रवार की देर रात्रि करीब 12:00 बजे जोरदार धमाके के साथ एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद पूरी रात गांव में अंधेरा छा गया। जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया भारी संख्या में लोग ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। मामला सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खाप मिश्रौली गांव का है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद वह दहल गए। घटना के बाद आनन-फानन में हो जब मौके पर पहुंचे तो दिखा कर ट्रांसफार्मर में आग लगा हुआ है और ट्रांसफार्मर पूरी तरह से धू धूकर जल रहा है। साथ ही ट्रांसफार्मर के चारों तरफ से धुएं का गुबार निकल रहे है। इसके साथ ही अचानक पूरे गांव में अंधेरा छा गया।

घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया अमित सिंह को भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मुखिया ने बिजली विभाग के कर्मी और फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

ट्रांसफार्मर में आग लगने से छाया अंधेरा,दूर से ही देखे जा रहे थे आग के लपटे

गौरतलब है कि जोरदार धमाका के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके बाद दूर से ही आग के लपटे देखे जाने लगे। आग लगने के थोड़ी देर बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया बिजली कटने से लोगों को पूरी रात परेशानियों का सामना करना पड़ा। असनी कुछ लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से अचानक तेल बाहर निकल जाने की वजह से आग लगी की घटना हुई। हालांकि गनीमत यही रही कि समय रहते ही स्थानीय लोगों की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ नहीं हुआ।

सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला में दो अपराधी गिरफ्तार

सीवान में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार राजेश अनल पर गोलीबारी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बारे में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार की शाम प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर पुरानी बाजार निवासी प्रभुनाथ राम का पुत्र अभिजीत कुमार उर्फ मिश्र और दूसरा अभियुक्त पुरानी बाजार अंबेडकर नगर के ही रहने वाले अशोक कुमार का पुत्र प्रवीण कुमार है।

दरअसल घटना के बारे में बताते चले की दिनांक 7 जनवरी की संध्या पांच बजे पत्रकार राजेश अनल महाराजगंज से घर जा रहे थे। इसी दौरान महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन बाजार सहारा इंडिया के पुराने ऑफिस के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की थी।

पत्रकार को लगी थी दो गोली

घटना में पत्रकार राजेश अनल को दो गोली लगी थी, जिसके बाद पीड़ित ने महाराजगंज थाना कांड संख्या 6/23 दर्ज कराया था, जिसके बाद महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पु०अ०नि० दिलीप कुमार और महाराजगंज थाने के सशस्त्र बलों के द्वारा कार्रवाई करते हुए गोलीकांड मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या कहते हैं एसपी

घटना के बारे में शनिवार की शाम करीब 3:30 बजे सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के मार्ग से संधारित सीसीटीवी फुटेज का तकनीकी अनुसंधान करते हुए अभियुक्तों की पहचान स्थापित की गई, जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में महाराजगंज के पुरानी बाजार अंबेडकर नगर निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,

जिसमें मुख्य आरोपी अभिजीत कुमार उर्फ मिश्र ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन और प्रवीण कुमार के द्वारा घटना के समय पहने गए ब्लू रंग के वस्त्र और उजले रंग के जूते भी बरामद किया गया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!