मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप लूट का शातिर बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, फिर कर रहा था लूट की साजिश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप लूट का फरार शातिर बदमाश पुलिस के हाथ लग गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। वांछित आरोपी फरार चल रहा था और वह कई पेट्रोल पंप को अपना निशाना बना चुका था। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बीते दिनों दो पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया था। एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी।जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप सहित ही कई लूट मामलों में फरार वांछित बदमाश धीरज कुमार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उसने महज 24 घंटे में दो पेट्रोल पंप में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। अब फिर से वह एक बड़ी लूट की साजिश रच रहा था,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर उसे पकड़ लिया।एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि अपराधी धीरज कुमार मनियारी थानाक्षेत्र के काजी इंडा में रिलायंस ग्रुप के पेट्रोल पंप लूट सहित कई मामलों में फरार था। पिछले हफ्ते रामपुरहरि मीनापुर थाना और कांटी थानाक्षेत्र में लगातार पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए शातिर बदमाश के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और लूटी गई नकदी में से 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
लूट की घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उसमें थानाध्यक्ष रामपुरहरि पानापुर थाना और DIU टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान सूचना मिली थी कि रामपुरहरि पानापुर थाना और कांटी थानाक्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल अपराधी शाहपुर मोड़ के पास बाइक के साथ खड़े हैं। सूचना के बाद रामपुरहरि थाना पुलिस बल के साथ शाहपुर मोड़ पर पहुंची तो तीन व्यक्ति पुलिस गाड़ी देखकर बाइक लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर भाग रहे व्यक्तियों में से एक को पकड़ लिया गया।
उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धीरज कुमार बताया, जो पानापुर जादू डबरा पोखर थाना मीनापुर का निवासी है। पकड़े गए आरोपी की पूर्व से आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है।पूरे मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि 24 घंटे के अंदर जिले में तीन पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया था। इस मामले एक विशेष टीम द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही, पकड़ा गया आरोपी मनियारी थानाक्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप सहित कई अन्य पंप लूट मामले में शामिल था। बताया जा रहा है कि वह फिर एक बार लूट करने की साजिश रच रहा था, लेकिन पकड़ा गया। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
क्या ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी कर ली है?
हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं जॉर्ज सोरोस-भाजपा
श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा
अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार