वाराणसी में एक किलो 500 ग्राम गांजा के साथ शातिर तस्कर अकबर अली गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश लगातार मातहतों संग मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं। इसी क्रम में महानगर कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में वरुणा ज़ोन के सारनाथ थाने की पुलिस ने गुरुवार को गांजा तस्कर अकबर अली को 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी सारनाथ ने बताया कि वांछितों और शातिरों के धर-पकड़ के अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर शातिर गांजा तस्कर अकबर अली निवासी लाट नंबर-5 आवास-विकास कालोनी, चांदमारी शिवपुर को आशापुर रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए तस्कर की तलाशी ली गयी तो उसके पास मौजूद झोले से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
पकडे गए अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 0446/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल भेजा गया है। इसे पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर अखिलेश वर्मा और हेड कांस्टेबल रंजीत द्विवेदी ने मुख्य भूमिका निभाई।