नवादा में शातिर ठग गिरफ्तार, फर्जी लोन के नाम पर करता था ठगी, एसआईटी ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा साइबर पुलिस की एसआईटी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विकास कुमार(24) उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने उसके पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
साइबर थाने की सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कई प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनियों का नाम इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था। जिसमें बजाज फाइनेंस और धनी इन्वेस्टमेंट जैसी कंपनियों से पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देता था। साथ ही, ऑनलाइन शॉपिंग में भारी डिस्काउंट का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था।
जांच में सामने आया कि आरोपी पीड़ितों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर हासिल कर प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर पैसे ऐंठता था। पुलिस को आरोपी के फोन से फ्लिपकार्ट और विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के फर्जी आईडी कार्ड, ई-कार्ट लॉजिस्टिक्स के विज्ञापन, और कई राज्यों के पीड़ितों के दस्तावेज मिले हैं।
इसके अलावा ठगी के लेनदेन के स्क्रीनशॉट, क्यूआर कोड और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 13 जनवरी को साइबर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था।
यह भी पढ़े
सुप्रीम कोर्ट में होगी गोधरा कांड की सुनवाई,क्यों?
अपूज्य की पूजा कर स्वयं का अहित न करें हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
विकास खंण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव