टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी विक्की यादव गिरफ्तार

टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी विक्की यादव गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जदयू नेता के भतीजा की हत्या का मुख्य आरोपी का शूटर, भोजपुर पुलिस ने दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुर के टाउन थाने की पुलिस द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल शूटर विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भभुआ (कैमूर) कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी विक्की यादव टाउन थाने के शीतल टोला निवासी ललन यादव उर्फ सुरेश यादव का पुत्र है। वह जदयू नेता भीम पटेल के भतीजे आकाश पटेल और माले गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की हत्या का मुख्य शूटर थादोनों मामलों में वह वांटेड था।

पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले साल 12 नवंबर की शाम को शीतल टोला निवासी अमरजीत पटेल और उनके पुत्र आकाश पटेल अपने आटा चक्की पर काम कर रहे थे। तभी अपराधियों द्वारा दोनों पिता-पुत्र को गोली मार दी गयी थी। उसमें आकाश पटेल की मौत हो गयी थी। उस मामले में छह नामजद सहित अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

भोजपुर पुलिस की टीम ने कुख्यात को किया गिरफ्तार
उसके बाद पुलिस द्वारा कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि विक्की यादव सहित अन्य अपराधी फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी को ले एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। जिसके बाद टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बीच मंगलवार को विक्की यादव के भभुआ (कैमूर) कोर्ट परिसर के समीप होने की सूचना मिली।

उस आधार पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उसे भभुआ कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि विक्की यादव सितंबर 2021 में माले नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की हत्या में भी फरार था। उसके अलावे उसके खिलाफ नगर थाने में सितंबर 2018 से 2019 के बीच रंगदारी,लूट और शराब सहित आधा दर्जन केस दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

यह भी पढ़े

मोतिहारी पुलिस वारदात को अंजाम देने से पहले  बदमाशों को दबोचा, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे से बनवायी थी सोने की चेन

काम करेंगे DSP की..सैलरी रहेगी इंस्पेक्टर की:बिहार पुलिस में ASI से DSP के 64 प्रतिशत पद खाली; भरने के लिए निकाला ये फॉर्मूला

अमरनाथ यात्रा:62 दिन में करीब साढ़े 4 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचे

स्थानीय निकाय में OBC आरक्षण,कहाँ?

दहेज लोभियों  ने विवाहिता की हत्‍या कर साक्ष्‍य को मिटाया

वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में B20 की क्या भूमिका है?

रक्षा बंधन के दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं होने से दिखी उदासी

Leave a Reply

error: Content is protected !!