प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे धोखाधड़ी का शिकार हुए पीडि़त परिवार का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सेफ शॉप के खिलाफ पद यात्रा कर हाजीपुर से दिल्ली प्रधानमंत्री आवास को जा रहे एक परिवार का खोरीपाकर विश्व प्रभा केंद्र के निकट समाजसेवी राजीव सिंह एवं अन्य लोगो ने स्वागत किया। इस दौरान पीड़ित परिवार के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेफ शॉप ने मेरे साथ धोखाधड़ी किया है।जिसके वजह से मेरा पूरा परिवार आज सड़क पर आ गया है।उन्होने बताया कि सेफ शॉप कम्पनी का डायरेक्टर अपने प्रभाव से मेरे समस्या को प्रधानमंत्री तक नही पहुँचने दे रहा है। उन्होंने बताया कि बिना मुझसे संपर्क किये ही जाँच अधिकारी केस को क्लोज कर चुके है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजौरी गार्डन के डी सी पी दीपक पुरोहित ने बिना मुझसे संपर्क किये केस को क्लोज कर दिये। जिसके फलस्वरूप यह पदयात्रा अनिवार्य हो गया है।उन्होंने बताया कि इस मल्टी लेबल मार्केटिंग कम्पनी में मैने दस वर्षों तक काम किया और इस कम्पनी ने मुझे पचपन लाख के कर्ज में डाल दिया है। तथा करोड़ो का नुकसान किया है। सत्येन्द्र ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से मांग करता हूँ कि मुझे न्याय दिया जाय।इसकी ईमानदारी से जाँच कराया जाय और यदि इसमे मेरा कोई भी कम्प्लेन गलत पाया जाता है तो मुझे आजीवन कारावास की सजा दी जाय।
यह भी पढ़े
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार