विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की उत्तर पूर्व क्षेत्र स्तरीय बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों का संगठन पूर्व छात्र परिषद की उत्तर पूर्व क्षेत्र स्तरीय क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पटना स्थित विद्या भारती कार्यालय में संपन्न हुई।
उल्लेखनीय हो कि देशभर में विद्या भारती द्वारा 13 हजार से अधिक विद्या भारती विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। यहां से पढ़कर निकले देश-विदेश में लाखों की संख्या में पूर्व छात्र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। विगत कुछ वर्षों से विद्या भारती एल्युमिनी पोर्टल के माध्यम से देश-विदेश के 9़ लाख से अधिक पूर्व छात्र इस पोर्टल में पंजीकृत हैं। इसके कारण विद्या भारती एल्युमिनी को विश्व के सबसे बड़े पूर्व छात्र परिषद होने का गौरव प्राप्त है।
रविवार को पटना में आयोजित पूर्व छात्र परिषद की क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी अपेक्षित दायित्वान कार्यकर्ताओ
को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहां कि
विद्या भारती के लक्ष्य के आधार पर पूर्व छात्र परिषद के लक्ष्य में ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है जो समाज की सभी चुनौतियों का सामना निर्भीक होकर कर सकें। जब हमारे पूर्व छात्र स्वयं बैठक करने के लिए आचार्य प्रधानाचार्य को आमंत्रित करते हैं और सक्रिय होते हैं तब हमें बल प्राप्त होता है। उन्होंने पूर्व छात्र परिषद की मासिक बैठक होने पर बल देते हुए छात्र परिषद की सक्रियता के मापदण्ड पर चर्चा की।साथ साथ आगामी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन, पूर्व छात्र परिषद की बैठक अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर का सफल एवं प्रभावी आयोजन, पूर्व छात्र परिषद कोष, प्रभावी कैरियर काउंसलिंग इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं साकारात्मक प्रकाश डाला।
बैठक में पूर्व छात्र परिषद के उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक
श्री आलोक तिवारी जी, प्रांत संयोजक दक्षिण बिहार श्री अनुराग महाराणा जी, सह प्रांत संयोजक, दक्षिण बिहार श्री अभिषेक पाण्डेय जी, प्रांत संयोजक उत्तर बिहार, ई० कौशलेष कुमार सिंह जी, सह प्रांत संयोजक श्री शुभम कश्यप जी ,श्री राकेश रमण भैया , श्री जय किशोर जी,श्री अंकित भैया ,श्री बिभू जी,श्री नीतीश भैया ,श्री तरूण जी,श्री रामांशु भैया सहित अन्य अपेक्षित गणमान्य उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
हाथों की मेंहदी छूटने से पहले पति चला गया जेल
लखीसराय पुलिस ने नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नाथु कोड़ा को गिरफ्तार किया
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न
पूर्व प्रधान लिपिक शिवपूजन सिंह के निधन शोक सभा आयोजित
एसडीओ ने किया सरयू तटबंध का निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय को बनाए जाने पर हर्ष