विद्या भारती शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर करेगी मंथन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता के सभागार में एक प्रेस वार्ता करते हुए लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने बताया कि हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री मनीष भटनागर जी का पांच दिवसीय कार्यक्रम लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार सीवान को प्राप्त हुआ है।
यह प्रवास सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान में निर्धारित है। इस प्रवास में माननीय भटनागर जी की बैठक के साथ-साथ अवलोकन और विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन होगा।
जिसका मूल उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व परिवर्तन लाना है।
यह प्रवास 8 अगस्त से प्रारंभ होकर 12 अगस्त 2023 तक चलेगा।
0 8 अगस्त को सभी जिला केंद्रों के प्रधानाचार्य और जिला टोली सदस्यों के साथ बैठक होगी।
0 9 अगस्त को प्रांतीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ बैठक होगी साथ ही सीवान विभाग के स्वावलंबी पूर्व छात्रों के साथ बैठक निश्चित है। वही 10 अगस्त को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान का अवलोकन किया जाएगा। महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय के शिशु वाटिका का भी अवलोकन होगा साथ ही सरस्वती संस्कार केंद्र का अवलोकन होने के साथ-साथ कृष्ण चंद्र गांधी मीडिया सेंटर (प्रचार-प्रसार केंद्र) का भी निरीक्षण किया जाएगा। जबकि 11 अगस्त को सीवान विभाग के सभी विद्यालयों के समिति सदस्यों एवं प्रधानाचार्य के साथ बैठक होगी। 12 अगस्त 2023 को लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रांतीय समिति सदस्य के साथ मुजफ्फरपुर में श्री भटनागर जी की बैठक होगी।
प्रेस वार्ता में विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय के सचिव ओम प्रकाश दूबे, विद्यालय के सह-सचिव ओमप्रकाश सिंह, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
छपरा में अनुकंपा समिति की बैठक में तीन लिपिकों का किया गया चयन
कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश
सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
सेवानिवृत्त शिक्षिका का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
अपनी मांगों को लेकर चौकीदारों ने काला पट्टी बांध कर किया कार्य
मैरेज हॉल के आड़ में चल रहा था जुआ का धंधा, दर्जनों जुआरी हुए गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : जनता दरबार लगा सात जमीन विवाद का हुआ निपटारा
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
किन्नर प्रिया ने मेराज को जमीन खरीदने के लिए दिए थे रुपए