शिक्षक संघ चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल ने जीत हासिल कर इतिहास रच दी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संवैधानिक तरीका से सम्पन्न
चुनाव में तीन पैनल के 45 उम्मीदवारो का 242 मतदाताओं ने किया फैसला
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)/
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण जिला का सागंठिक चुनाव शुक्रवार को राजेन्द्र कालेजियेट उच्च माध्यमिक विद्यालय छपरा के परिसर में काफी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। उक्त चुनाव मे तीन पैनल से 15 पदों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में थे। उक्त चुनाव में विधान पार्षद सह राज्याध्यक्ष ,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ श्री केदारनाथ पाण्डेय समर्थित विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल के सभी उम्मीदवारों की भारी जीत हुई ।
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपार बहुमत से जीत दिलाने के लिए सारण जिला के सभी राज्य एवं जिला पार्षद तथा शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार तथा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से कहा है कि नई जिला कार्यकारिणी संघीय विधान और कार्यशैली को अपनाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी ।
प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य स्तर पर जिले की समस्याओं को मजबूती और प्रभावकारी तरीके से रखने के साथ ही जिला परिषद् और नगर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के विहित वेतनमान और सेवा दशाओं में सुधार तथा प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिए सरकार पर दबाव बनाने लिए आवश्यक रणनीति बनाने पर जोर डाला जायेगा।
चुनाव में जीत हासिल करने वाले निम्नलिखित लोग हैं
अध्यक्ष- विनोद कुमार यादव
उपाध्यक्ष- 1- डॉ.अनवारूल हक़ ,एवं, 2- मनोज कुमार,
सचिव- विद्यासागर विद्यार्थी
कोषाध्यक्ष- रजनीश कुमार
परीक्षा अध्यक्ष- मनोज कुमार द्विवेदी
परीक्षा सचिव- रमेश लाल साह
राज्य कार्यसमिति सदस्य–कुमार अर्णज,
संयुक्त सचिव:
1, प्रकाश कुमार सिंह
2, जफर हुसैन
3, दीनबंधु मांझी
4, आमोद कुमार सिंह
5, प्रियंका कुमारी
प्रमंडल कार्यसमिति सदस्य:
1, अनित शुक्ला
2, सतीश कुमार
इस अपार बहुमत से जीत पर बधाई देने वालों का लगा ताता
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पुर्व अध्यक्ष भरत प्रसाद,पूर्व अनुमंडल सचिव नगेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर यादव, रास्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ठाकुर, महत्मा प्रसाद गुप्ता,सतेन्द्र पांडेय, रइसूल खान ,राजीव शर्मा, आदि हैं ।